पलवल: अलवालपुर रोड पर स्ट्रीट लाइट खराब होने के कारण आए दिन लूट की वारदात सामने आ रही हैं. स्थानीय लोगों का कहना है कि अलावलपुर रोड पर अधिकतर लाइट लंबे समय से खराब पड़ी हैं. जिसके चलते यहां अंधेरा रहता है और आए दिन दुकानदारों के साथ लूटपाट जैसी घटनाएं घटित होती रहती हैं.
अलवालपुर रोड पर रहेड़ी लगाने वाले लोगों का कहना है कि खराब पड़ी स्ट्रीट लाइटों को लेकर कई बार अधिकारियों से शिकायत कर चुके हैं, लेकिन अभी तक स्ट्रीट लाइटों को सही नहीं कराया गया है. लोगों का कहना है कि हर बार नेता चुनाव के दौरान लोगों को बुनियादी सुविधा सड़क, बिजली, पानी देने के नाम पर वोट तो ले जाते हैं. लेकिन आज तक लोगों को ये सुविधाएं नहीं मिल पाई हैं.