हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

केंद्रीय राज्य मंत्री ने किया रोजगार मेले का आयोजन, कहा- युवा अगर हुनरमंद होंगे तो रोजगार की समस्या नहीं होगी - कृष्णपाल गुर्जर

केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने शुक्रवार के दिन डॉ भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय में दो दिवसीय महा रोजगार मेले का शुभारंभ किया. इस मौके पर राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने 10 मूक बधिर बच्चों को नौकरी के प्रमाण पत्र दिये

मूक बधिर बच्चों को प्रमाण पत्र देते हुए कृष्ण पाल गुर्जर

By

Published : Feb 22, 2019, 5:55 PM IST

पलवल: केंद्रीयराज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर ने डॉ भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय में दो दिवसीय महा रोजगार मेले का आयोजन किया. इस अवसर पर पूर्व मंत्री सुभाष कत्याल,पूर्व विधायक रामरतन, जिलाअध्यक्ष जवाहर सिहं सौरोत, उपायुक्त मनीराम शर्मा व जिला रोजगार अधिकारी श्याम सुन्दर रावत भी मौजूद थे.

इस कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने युवाओं के हाथों में हुनर प्रदान करने के लिए स्किल डेवलपमेंट विभाग बनाया है. विभाग के माध्यम से लाखों युवाओं के हाथों में हुनर दिया जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि अगर युवाओं के हाथों में हुनर होगा तो रोजगार की कोई समस्या नहीं होगी.

कृष्णपाल गुर्जर, केंद्रीयराज्यमंत्री

राज्यमंत्री ने कहा कि श्री विश्वकर्मा स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी में हर साल करीब बारह सौ युवाओं को शिक्षा देकर कुशल कारीगर बनाया जाएगा. यूनिवर्सिटी के पलवल व गुरुग्राम कैंपस में क्लास शुरू कर दी गई है. कृष्णपाल गुर्जर ने कहा कि भारत की 65 प्रतिशत आबादी युवाओं की है और भारत युवाओं का देश है. रोजगार विभाग द्वारा प्राइवेट क्षेत्रों में 25 हजार बेरोजगार युवाओं को 12 मेगा रोजगार मेलों के माध्यम से नौकरी लगवाने का लक्षय है.

मूक बधिर बच्चों को प्रमाण पत्र देते हुए कृष्ण पाल गुर्जर

साथ ही उन्होंने कहा की इसी कड़ी में पलवल में रोजगार मेला लगाया गया है और इसमें लगभग 70 कंपनियां बेरोजगार युवाओं का मौके पर ही चयन कर लेंगी. उन्होंने कहा की प्रदेश के करनाल जिले में महा रोजगार मेला लगाया गया था, जिसमें तीन हजार युवाओं को नौकरी प्रदान की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details