पलवलःहथीन विधासभा से केहर सिंह रावत विधायक हैं. यहां की जनता अपने विधायक से काफी नाराज दिखती है. यहां भी जनता के वही मूलभूत सुविधाओं के मुद्दे हैं. जनता पीने के पानी, सड़क, बिजली और सिंचाई के पानी को लेकर परेशान है.
बेरोजगारी सबसे बड़ा मुद्दा
हथीन विधानसभा की जनता जहां छोटी-छोटी समस्याओं से जूझती नजर आई वहीं बेरोजगारी एक बड़ा मुद्दा वहां नजर आया लगभग सभी लोग ये कहते दिखे कि उनके पास रोजगार नहीं है. जिनके पास पहले कुछ रोजगार थे भी वो भी अब नहीं रहे.
छोटे मुद्दे पीछा छेड़ेंगे तब तो कुछ और सोचेंगे
यहां की जनता के जो मुद्दे हैं वो सुनने में छोटे लग सकते हैं लेकिन आप सोचिए कि आजादी के इतने दिन बाद भी अगर चुनाव में लोग पानी, बिजली जैसी समस्याएं उठा रहे हैं तो ये कितनी बड़ी हैं. मौजूदा सरकार जो दावे विश्व शक्ति बनने के करती है उस विश्व शक्ति में क्या ऐसी छोटी समस्याएं होनी चाहिए ?
हथीन में समस्याओं का अंबार है
पानी
- पीने के पानी की बड़ी समस्या है.
- यहां ज्यादातर इलाकों में खारा पानी निकलता है.
- सिंचाई के पानी की भी समस्या है.
- अधिकांश किसान बारिश और नहरी पानी पर निर्भर करते हैं.
रोजगार
- यहां कोई औद्योगिक क्षेत्र नहीं है.
- रोजगार के लिए युवा फरीदाबाद, गुरुग्राम और पलवल जाने को मजबूर हैं.
- जनता की औद्योगिक क्षेत्र स्थापित करने की लंबे समय से चल रही मांग पर विधायक ने कोई ध्यान नहीं दिया.