पलवल: जिले के हथीन क्षेत्र में एक फौजी की मौत हो गई. फौजी खेत में कीटनाशक दवाई का छिड़काव करने के लिए गया था. खेतों में कीटनाशक दवाई का छिड़काव करते समय वो बेहोश हो गया. जिसकी देर रात इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची.
इस मामले में पुलिस ने किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है. जांच अधिकारी सुभाष चंद ने बताया कि मंडोरी गांव का रहने वाला प्रवीन पिछले तीन साल से फौज में था. वो जम्मू कश्मीर में तैनात था. फौजी प्रवीन अपने घर पर दो महीने की छुट्टी पर आया हुआ था.
खेतों में कीटनाशक दवाई का छिड़काव करते समय बेहोश हुए फौजी की हुई मौत, देखें वीडियो पुलिस ने बताया कि 11 जुलाई को वो अपने खेतों में कीटनाशक दवाई का छिड़काव कर रहा था. दवाई छिड़काव से पहले उसने अपने कीटनाशक दवाई के डिब्बे को अपने मुंह से खोला था और गलती से कीटनाशक दवाई के कुछ अंश उसके शरीर के अंदर चले गए. कुछ देर बाद वो बेहोश हो गया, जिसे गंभीर हालत में निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया.
ये भी पढ़ें- फतेहाबाद: सीबीएसई दसवीं क्लास में फेल होने पर छात्र ने नहर में छलांग लगाकर की खुदकुशी
हालत ज्यादा खराब होने के कारण उसने इलाज के दौरान ही दम तोड़ दिया. पुलिस ने मामले में शव का सरकारी अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है. फिलहाल पुलिस ने इस मामले में किसी के खिलाफ मुकदमा दर्ज नहीं किया है.