पलवल:निकिता हत्याकांड को लेकर पुरे देश में गुस्सा है. लोग निकिता को न्याय दिलाने के लिए सड़कों पर उतरकर हत्यारों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं. निकिता के हत्यारों को फांसी देने की मांग अब गांवों में भी पहुंचने लगी है.
होडल में सती सरोवर पर सभी सामाजिक संगठन और विभिन्न गांवों से आए लोगों ने मिलकर नितिका को श्रद्धांजलि दी व पुरे शहर में कैंडल मार्च निकला. जिसमें सैकड़ों लोगों ने एक आवाज में उन हत्यारों को जल्द से जल्द फांसी देने की मांग की. लोगो ने सरकार से मांग की कि ऐसी घटनाओं को लेकर कोई कड़ा कानून बनाया जाए. जिससे हमारी बहन-बेटियां सुरक्षित हो सकें.
पलवल में सामाजिक संगठनों ने मिलकर निकिता को श्रद्धांजलि देते हुए निकाला कैंडल मार्च निकिता की गोली मारकर हत्या हुई थी
गौरतलब है कि बीते सोमवार को छात्रा निकिता तोमर जब पेपर देकर घर जा रही थी तब आरोपी तौसीफ ने उसकी गोली मारकर हत्या कर दी थी. आरोपी ने पहले छात्रा को कार में खींचने का प्रयास किया, और फिर असफल रहने पर गोली मार दी जिससे छात्रा की मौत हो गई. पुलिस ने मंगलवार को आरोपी तौसीफ और उसके साथी रेहान को गिरफ्तार कर लिया था. इस पूरी वारदात की सीसीटीवी फुटेज भी सामने आई थी.
जानकारी के मुताबिक आरोपी तौसीफ का परिवार काफी दबंग है. तौसीफ नूंह से कांग्रेस विधायक आफताब अहमद का चचेरा भाई है. आफताब अहमद कांग्रेस सरकार में मंत्री भी रहे चुके हैं.
वहीं कांग्रेस विधायक आफताब अहमद के पिता खुर्शीद अहमद हरियाणा के पूर्व गृहमंत्री रह चुके हैं. आरोपी तौसीफ के दादा पूर्व विधायक कबीर अहमद हैं. वहीं तौसीफ का सगा चाचा जावेद अहमद है. इस बार सोहना विधानसभा से बसपा की टिकट पर चुनाव लड़े लेकिन हार गए.
ये भी पढ़ें:निकिता तोमर हत्याकांड मामले में हर षड्यंत्र की होगी जांच- ओमप्रकाश धनखड़