पलवल: जिले में कोविड वैक्सीनेशन का कार्य सुचारू रूप से जारी है. जिला सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप सिंह ने बताया कि जिले में वैक्सीनेशन को लेकर युवाओं में काफी जोश दिखाई दे रहा है. जिले में अभी तक 2 लाख 6 हजार लोगों को वैैक्सीन लगाई जा चुकी है. उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आएं. उन्होंने कहा कि वैक्सीन से ही कोरोना महामारी को हराया जा सकता है.
पलवल जिले में अब तक 2 लाख 6 हजार लोगों को लगाई गई कोरोना वैक्सीन जिला सिविल सर्जन डॉ. ब्रह्मदीप सिंह ने बताया कि पलवल जिले में शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में वैक्सीनेशन का कार्य सुचारू रूप से किया जा रहा है. स्वास्थ्य विभाग जिले की सामाजिक संस्थाओं और ग्राम पंचायतों के सहयोग से वैक्सीनेशन के कार्य में जुटा हुआ है.
ये भी पढ़ें:वैक्सीन बजट खर्च ना होने के सवाल पर रणदीप सुरजेवाला का केंद्र पर हमला, बोले- ये नाकारी सरकार है
डॉ. ब्रह्मदीप सिंह ने बताया कि वैक्सीन लगवाने के लिए लोगों में भी उत्साह बना हुआ है. उन्होंने बताया कि जिले के सभी स्वास्थ्य केंद्रों पर वैक्सीन लगाई जा रही है. वैक्सीन लगवाने के लिए आधार कार्ड दिखाना अनिवार्य है. वैक्सीन को लेकर लोगों में लगातार जागरुकता आ रही है. जिले में वैक्सीन की मांग लगातार बढ़ रही है. स्वास्थ्य विभाग लोगों को प्रतिदिन और अवकाश के दिन भी वैक्सीन लगा रहा है.
ये भी पढ़ें:क्या वैक्सीन में वर्जित जानवर का खून मिले होने से वैक्सीनेशन नहीं करवा रहे हैं नूंह के लोग?