हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

नई दिल्ली से झांसी की तरफ जा रही ताज एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में उठा घुआं, यात्रियों में दहशत

नई दिल्ली से झांसी की तरफ जा रही ताज एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी से अचानक धुंआ (Smoke rises in Taj Express train bogie) उठता दिखाई दिया.

Fire in Taj Express train bogie
Fire in Taj Express train bogie

By

Published : Nov 13, 2021, 11:00 AM IST

Updated : Nov 13, 2021, 11:23 AM IST

पलवल: नई दिल्ली से झांसी की तरफ जा रही ताज एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी से अचानक धुंआ (Smoke rises in Taj Express train bogie) उठता दिखाई दिया. जिसके बाद ताज एक्सप्रेस ट्रेन नंबर 04062 को असावटी रेलवे स्टेशन पलवल (asawati railway station palwal) पर रोका गया. एक घंटे की टेक्निकल जांच के बाद ट्रेन को रवाना किया गया.

गनीमत रही कि किसी तरह का कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ. खबर है कि ब्रेक शू में फाल्ट होने की वजह से धुआं निकला था. जिसे ठीक कर ट्रेन को रवाना कर दिया गया. सुबह 7.45 से 8.56 तक ट्रेन पलवल के असावटी रेलवे स्टेशन पर रुकी रही. इस दौरान यात्रियों में दहशत का माहौल दिखाई दिया. जैसे ही इसकी सूचना रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स को मिली तो उन्होंने टेक्नीशियन की मदद से फाल्ट को दूर कर ट्रेन को रवाना करवाया.

नई दिल्ली से झांसी की तरफ जा रही ताज एक्सप्रेस ट्रेन की बोगी में उठा घुआं
Last Updated : Nov 13, 2021, 11:23 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details