हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल: सीवरेज भराव से परेशान दुकानदारों ने लगाया जाम, जमकर की नारेबाजी

एमई प्रवीण राघव को भागता देख दुकानदारों ने नगर परिषद और बीजेपी सरकार के खिलाफ नारेबाजी भी की.

सीवरेज भराव से परेशान दुकानदारों ने लगाया जाम, जमकर की नारेबाजी

By

Published : May 24, 2019, 10:15 PM IST

पलवल: माल गोदाम रोड स्थित दुकानों के बाहर पिछले तीन महीने से भरे नाली, नालों व सीवरेज के गन्दा पानी से परेशान होकर दर्जनभर दुकानदारों ने नगर परिषद कार्यालय के बाहर सड़क पर बाइक लगाकर रोड को जाम कर दिया और जमकर नारेबाजी की.

सीवरेज भराव से परेशान दुकानदारों ने लगाया जाम, जमकर की नारेबाजी

नगर परिषद के एमई को भी दुकानदारों ने जमकर खरी-खोटी सुनाई

जाम लगने की सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस और वॉर्ड के पार्षद ने मौके पर पहुंचकर दुकानदारों को समझा बुझाकर करीब आधे घंटे बाद जाम खुलवाया. इतना ही नहीं जाम खुलने के बाद मौके पर पहुंचे नगर परिषद के एमई को भी दुकानदारों ने जमकर खरी-खोटी सुनाई और दुकानदारों के गुस्से को बढ़ता देख अपनी जान बचाकर एमई साहब नगर परिषद के कार्यालय से भागते हुए नजर आए.

सीवरेज भराव से परेशान दुकानदारों ने लगाया जाम, जमकर की नारेबाजी

तीन महीनों से दुकानों के आगे पानी भरा

दुकानदारों का कहना है कि पिछले तीन महीने से उनकी दुकानों के आगे सड़कों पर बीस फुट आगे तक नाली, नालों और सीवरेज के गन्दा पानी भरा हुआ है. जिसके चलते उनकी दुकानदारी भी काफी प्रभावित हो रही है. तीन महीनों से उनकी दुकान पर एक भी ग्राहक नहीं चढ़ा.

दुकानदारों का कहना है कि वो इस बारे में नगर परिषद के आलाधिकारियों से कई बार शिकायत भी कर चुके हैं, लेकिन आज तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ, जिसके बाद परेशान होकर शुक्रवार की दोपहर मजबूरन दर्जनों दुकानदारों ने मिलकर नगर परिषद के कार्यालय के बाहर सड़कों पर बाइक लगाकर जाम लगा दिया.

समझा बुझाकर जाम को खुलवाया गया

जाम की सूचना मिलते ही शहर थाना पुलिस और वार्ड न. 20 के पार्षद इंदरपाल भी मौके पर पहुंच गए और दुकानदारों को समझा बुझाकर करीब आधे घंटे के बाद जाम को खुलवाया. जाम के खुलने के बाद नगर परिषद कार्यालय में पहुंचे एमई प्रवीण राघव को दुकादारों ने जमकर खरी खोटी सुनाई और दुकादारों के बढ़ते गुस्से को देखकर एमई प्रवीण राघव अपनी जान छुड़वाते हुए नगर परिषद कार्यालय से भागते हुए नजर आए.

एमई प्रवीण राघव भागे

एमई प्रवीण राघव को भागता देख दुकानदारों ने नगर परिषद मुर्दाबाद, बीजेपी सरकार मुर्दाबाद और भगोड़ा एमई मुर्दाबाद के जमकर नारे लगाए. दुकानदारों का कहना है कि अगर सोमवार तक उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ. तो फिर उन्हें मजबूरन जाम लगाना पड़ेगा, जिसके ज़िम्मेदार स्वयं नगर परिषद के आलाधिकारी होंगे. वार्ड न. 20 के पार्षद इंदरपाल का इस बारे में कहना है कि दुकानदारों को समझा बुझाकर जाम को खुलवा दिया गया. जल्द ही दुकानदारों की समस्या का समाधान कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details