पलवल: जिले में कोरोना वायरस तेजी से फैल रहा है. शनिवार को जिले से 7 नए मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं. जिले में कोरना संक्रमिणों की संख्या अब 103 से बढ़कर से 110 हो चुकी है. वहीं 50 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
जिला सिविल सर्जन डॉक्टर ब्रहम दीप ने बताया कि जिले में अब कोरोना पॉजिटिव 60 लोग हैं जिनको कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं. पलवल जिला सिविल सर्जन ब्रह्मदीप ने बताया कि जो लोग दिल्ली व फरीदाबाद या फिर कहीं बाहर से आ रहे हैं उन पर नजर रखी जा रही है और उनके सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं.
पलवल में 7 नए मरीज कोरोना वायरस पॉजिटिव मिले, क्लिक कर देखें वीडियो साथ-साथ उन लोगों के सैंपल भी लिए जा रहे हैं जिनके संपर्क में बाहर से आने वाले लोग आ जाते हैं. पलवल में अब कोरोना पॉजिटिव कुल संख्या 110 हो गई है. इसी के साथ ही 50 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं. उन्होंने बताया कि कोरोना संक्रमण पॉजिटिव मरीजों को उपचार के लिए कोविड़ अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं.
स्वास्थ्य विभाग लोगों से बार-बार ये ही अपील कर रहा है कि सोशल डिस्टेंसिंग का पलन करें. अति आवश्यक कार्य के लिए घरों से बाहर निकलें. बार-बार अपने आप को सैनिटाइज करते रहें. स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी एडवाइजरी का पालन करें. ताकि इस भयानक बीमारी पर जंग जीती जा सके.
ये भी पढ़ें- हरियाणा के किसान ने उगाया बिना बीज का तरबूज, डायबिटीज मरीजों के लिए भी है फायदेमंद