हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल: कोरोना से बचाव के लिए सरपंच ने बांटे मास्क - मास्क वितरित कोरोना वायरस जनाचौली गांव

पलवल में कोरोना वायरस से बचाव के लिए जनाचौली ग्राम पंचायत ने लोगों को मॉस्क वितरित किए. इस दौरान ग्राम पंचायत ने कहा कि केवल सावधानी से ही कोरोना से बचाव किया जा सकता है. इसलिए लोग अपने घरों में रहें और सावधानी बरतें.

sarpanch of janachauli village distributed masks to protect against corona virus in palwal
sarpanch of janachauli village distributed masks to protect against corona virus in palwal

By

Published : Mar 27, 2020, 9:10 AM IST

Updated : Mar 27, 2020, 9:48 AM IST

पलवल:कोरोना वायरस से बचाव के लिए पलवल के जनाचौली ग्राम पंचायत ने लोगों में मास्क वितरित किए गए. गांव की सरपंच गीता सौरोत ने ग्रामीणों से अपील करते हुए कहा कि कोरोना ने महामारी का रूप ले लिया है. केवल सावधानी से ही कोरोना से बचाव किया जा सकता है. इसलिए लोग अपने घरों में रहें और सावधानी बरतें.

कोरोना वायरस को लेकर गांव में मुनादी करवाई गई. सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के प्रचार वाहन ने गांव में लोगों को कोरोना वायरस से बचाव के तरीके के बारे में जानकारी प्रदान की.

कोरोना से बचाव के लिए जनाचौली गांव के सरपंच ने किया मास्क वितरित

इस संबंध में सरपंच गीता सौरोत ने कहा कि कोरोना वायरस ने विश्व युद्ध से भी भयंकर एक महामारी का रूप ले रखा है. इसकी रोकथाम का सिर्फ एक ही उपाय है कि सभी लोग सावधानी बरतें. उन्होंने कहा कि सावधानी के तौर पर हाथों को साबुन और सेनेटाइजर से धोएं. सोशल डिस्टेंश बनाकर रखें. खांसते व छींकते समय रूमाल या टीशू पेपर का प्रयोग करें.

सरपंच ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश में लॉकडाऊन कर दिया है. इसलिए सभी लोग अपने घरों में ही रहें. स्वच्छता पर विशेष ध्यान दें. उन्होंने कहा कि सावधानी को लेकर गांव में मॉस्क वितरित किए गए है. यह वायरस एक दूसरे व्यक्ति के संर्पक में आने से अधिक फैलता है. उन्होंने लोगों से अपील की कि सरकार के आदेशों की पालना करें. कोरोना को समाप्त करने के लिए एक अच्छे नागरिक की तरह अपना योगदान दें.

वहीं स्थानीय निवासी टेकचंद ने बताया कि ग्राम पंचायत ने घर घर जाकर लोगों को मॉस्क वितरित किए. ताकि कोरोना की बीमारी से बचाव किया जा सके. उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायत का यह सरहानीय है. इसके साथ ही सरकार के आदेशों की पालना करने के बारे में लोगों को जागरूक किया गया है.

हरियाणा सरकार ने सभी जिलों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी किए हैं. अगर किसी व्यक्ति को लॉकडाउन के दौरान किसी भी प्रकार की परेशानी होती है. तो वह उस नंबर पर फोन कर प्रशासन को अपनी परेशानी बता सकता है. पलवल जिले के लिए हेल्पलाइन नंबर 01275240022, 7018294171 है. पलवल के किसी निवासी को लॉकडाउन के समय कोई भी परेशानी आती है. तो वह इन नंबरों पर कॉल कर सूचित कर सकता है.

ये भी पढे़ं-LOCKDOWN: हरियाणा के किस जिले में किस नंबर पर मिलेगी मदद, यहां लीजिए पूरी जानकारी

Last Updated : Mar 27, 2020, 9:48 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details