पलवल: पूरे भारत में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ते जा रहे हैं. हर जगह को सैनिटाइज किया जा रहा है. इसी बीच अब पलवल की ग्राम पंचायत बामनीखेड़ा ने पूरे गांव को सैनिटाइज करने का कार्य किया है. वहीं पंचायत द्वारा घर-घर जाकर लोगों को मॉस्क दिए गए.
पूरे गांव हुआ सैनिटाइज
बता दें कि गांव के सरपंच महावीर शर्मा ने संकल्प लेते हुए कहा कि गांव में किसी भी व्यक्ति को कोरोना से संक्रमित नहीं होने देंगे. इसके लिए गांव को लगातार सैनिटाइज किया जा रहा है. कोरोना वायरस के चलते हरियाणा सरकार द्वारा जारी लॉकडाउन को लेकर जिले की ग्राम पंचायतें काफी गंभीर दिखाई दे रही है.
उन्होंने बताया कि ग्राम पंचायत बामनीखेड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की सरकार का सहयोग करने के लिए अब मोर्चा संभाल लिया है. सरपंच महावीर शर्मा ने बताया कि सैनिटाइज मशीन के माध्यम से पूरे गांव में दवाई का छिड़काव किया जा रहा है. गांव की छोटी और बड़ी गलियों में व प्रत्येक घर पर दवाई का छिड़काव किया जा रहा हैं.