पलवल:जैसे ही हरियाणा के सहकारिता मंत्री ने मिलों में बनाए जा रहे चीनी और गुड़ की गुणवत्ता पर कुछ सवाल उठाए. उसी को लेकर आज ईटीवी भारत की टीम पलवल जिले की शुगर मिल में पहुंची. जहां मील के अंदर बनाए जा रहे चीनी और गुड़ की गुणवत्ता के बारे में जानकारी जुटाई, लेकिन मिल में आज अधिकारी नहीं होने की वजह से इस गुणवत्ता पर अधिकारियों की प्रतिक्रिया नहीं हो पाई.
जब टीम ने फोन पर शुगर मिल के एमडी डॉक्टर नरेश से बात की. तो उन्होंने कहा कि हरियाणा में पलवल जिले की जो शुगर मिल है. उसकी चीनी की गुणवत्ता सभी मिलों से अच्छी है और उन्होंने अभी 15 फरवरी को 49 हजार 386 क्विंटल चीनी एक्सपोर्ट की है. जो हरियाणा में सबसे अच्छी चीनी बताई गई है.
खारा पानी होने की वजह से पलवल में बन रहे गुड़ में है खारापन
वहीं जब गुड़ के बारे में अधिकारियों से पूछा गया, तो उन्होंने बताया कि जिले में जहां किसान गन्ना उगाता है. वहां खारा पानी होने की वजह से गन्ना खारा आता है. जिस वजह से मिल के अंदर जो गुड बनाया जा रहा है. उसमें कुछ खारापन है. जिसको जल्दी दूर किया जाएगा.