हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में सक्षम प्लस परीक्षा, 30 नवंबर को तीसरी से 8वीं तक के छात्र लेंगे हिस्सा - palwal news in hindi

पलवल जिले में सक्षम प्लस परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है. इस परीक्षा का उद्देश शिक्षा की गुणवत्ता को सुधारना है.

saksham plus exam in palwal

By

Published : Nov 13, 2019, 9:15 PM IST

पलवल: शिक्षा विभाग की ओर से आगामी 30 नवंबर को पलवल जिले के सभी खंडों के स्कूलों में सक्षम प्लस परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके लिए विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों के शिक्षा के स्तर में सुधार करना है.

सक्षम प्लस परीक्षा का आयोजन
जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल का कहना है कि जिले के विभिन्न स्कूलों में अंग्रेजी के तहत सक्षम प्लस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसमें तीसरी कक्षा से आठवीं तक के छात्र बैठेंगे. परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.

पहली बार अंग्रेजी की परीक्षा
सक्षम प्लस में पहली बार अंग्रेजी की परीक्षा ली जानी है. विद्यार्थियों को परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है और तैयारियां भी करवाई जा रही हैं. सक्षम प्लस परीक्षा से विद्यार्थियों के शिक्षा स्तर का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.

परीक्षा की जानकारी देते शिक्षा अधिकारी, देखें वीडियो

ये भी पढ़ें:-1 महीने में तैयार हो जाएगा दमकौरा खेल स्टेडियम, सुभाष बराला ने किया निरीक्षण

सक्षम प्लस परीक्षा क्या है?

प्रदेश में शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार के लिए जुलाई 2017 में ये योजना शुरू की गई थी. इस पहल के जरिए समय-समय पर शिक्षा विभाग की ओर से स्कूलों में विद्यार्थियों और शिक्षकों की मॉनीटरिंग की जाती है. टेस्ट के जरिए विद्यार्थियों के शिक्षा स्तर की जांच कर कमजोर रहे विद्यार्थियों पर अधिक ध्यान दिया जाता है. शिक्षा विभाग परीक्षा की तैयारी के लिए छात्रों को सक्षम तालिका और कंपीटेंसी बुक देता है, जिससे की परीक्षा की बेहतर तैयारी हो सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details