पलवल: शिक्षा विभाग की ओर से आगामी 30 नवंबर को पलवल जिले के सभी खंडों के स्कूलों में सक्षम प्लस परीक्षा आयोजित की जाएगी. इसके लिए विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. परीक्षा का उद्देश्य विद्यार्थियों के शिक्षा के स्तर में सुधार करना है.
सक्षम प्लस परीक्षा का आयोजन
जिला शिक्षा अधिकारी अशोक कुमार बघेल का कहना है कि जिले के विभिन्न स्कूलों में अंग्रेजी के तहत सक्षम प्लस परीक्षा का आयोजन किया जाएगा. इसमें तीसरी कक्षा से आठवीं तक के छात्र बैठेंगे. परीक्षा के लिए शिक्षा विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं.
पहली बार अंग्रेजी की परीक्षा
सक्षम प्लस में पहली बार अंग्रेजी की परीक्षा ली जानी है. विद्यार्थियों को परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है और तैयारियां भी करवाई जा रही हैं. सक्षम प्लस परीक्षा से विद्यार्थियों के शिक्षा स्तर का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है.