पलवल: उपमंडल होडल में विकास कार्यों को लेकर नगर परिषद की कार्यकारी चेयरमैन आशा रानी तायल के नेतृत्व में सभी पार्षदों की बैठक ली गई, लेकिन जैसे ही इस बैठक में पार्षदों के साइन कराए गए और रजिस्टर में कोई भी प्रस्ताव नहीं लिखा गया तो इसे लेकर पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया और इस बारे में उपमंडल अधिकारी संदीप अग्रवाल से शिकायत की. साथ ही पार्षदों ने बैठक को रद्द कराने की मांग की.
बता दें कि बुधवार को होडल नगर परिषद के सभागार में नगर परिषद की कार्यकारी चेयरमैन आशा रानी तायल के नेतृत्व में सभी पार्षदों की बैठक ली गई. ये बैठक नगर परिषद में विकास कार्यों को लेकर और नए विकास कार्यों को लेकर प्रस्ताव पास करने के बारे में ली गई थी, लेकिन पार्षदों का आरोप है कि बिना प्रस्ताव दिखाए उनके साइन खाली रजिस्टर में कर लिए गए. जिसके बाद पार्षदों ने हंगामा कर दिया.
पार्षदों ने की बैठक रद्द करने की मांग