हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

होडल नगर परिषद की बैठक में हंगामा, पार्षदों ने लगाए गंभीर आरोप - होडल नगर परिषद बैठक हंगामा

होडल नगर परिषद की बैठक में जमकर हंगामा हुआ. पार्षदों ने आरोप लगाया कि बिना प्रस्ताव दिखाए उनके साइन खाली रजिस्टर में कराए गए हैं. साथ ही पार्षदों ने बैठक को रद्द करने की भी मांग की.

hodal city council meeting
होडल नगर परिषद की बैठक में हंगामा, पार्षदों ने लगाए गंभीर आरोप

By

Published : Jan 7, 2021, 8:53 AM IST

पलवल: उपमंडल होडल में विकास कार्यों को लेकर नगर परिषद की कार्यकारी चेयरमैन आशा रानी तायल के नेतृत्व में सभी पार्षदों की बैठक ली गई, लेकिन जैसे ही इस बैठक में पार्षदों के साइन कराए गए और रजिस्टर में कोई भी प्रस्ताव नहीं लिखा गया तो इसे लेकर पार्षदों ने हंगामा शुरू कर दिया और इस बारे में उपमंडल अधिकारी संदीप अग्रवाल से शिकायत की. साथ ही पार्षदों ने बैठक को रद्द कराने की मांग की.

बता दें कि बुधवार को होडल नगर परिषद के सभागार में नगर परिषद की कार्यकारी चेयरमैन आशा रानी तायल के नेतृत्व में सभी पार्षदों की बैठक ली गई. ये बैठक नगर परिषद में विकास कार्यों को लेकर और नए विकास कार्यों को लेकर प्रस्ताव पास करने के बारे में ली गई थी, लेकिन पार्षदों का आरोप है कि बिना प्रस्ताव दिखाए उनके साइन खाली रजिस्टर में कर लिए गए. जिसके बाद पार्षदों ने हंगामा कर दिया.

होडल नगर परिषद की बैठक में हंगामा, पार्षदों ने लगाए गंभीर आरोप

पार्षदों ने की बैठक रद्द करने की मांग

पार्षदों ने आरोप लगाया कि धारा 34 के तहत नगर परिषद में कार्य किए जा रहे हैं. जबकि नगर परिषद में ऐसी आपातकालीन स्थिति कोई नहीं है, जिसमें धारा 34 को लेकर कार्य किए जाएं. उन्होंने कहा कि इससे उनको अंदेशा है कि जो कार्य उनके सामने नहीं किए गए उनमें भ्रष्टाचार हो रहा है.

ये भी पढ़िए:अंबाला में बर्ड फ्लू को लेकर अलर्ट, पशुपालन विभाग ने किया 26 टीमों का गठन

पार्षदों ने उपमंडल अधिकारी से की शिकायत

पार्षदों ने बैठक को रद्द कराने की मांग को लेकर उपमंडल अधिकारी से मिले और शिकायत दी. वहीं जब नगर परिषद के ईओ मनिदर सिंह से इस बारे में बात की गई तो उन्होंने कहा कि ऐसा कोई मामला नहीं है. रजिस्टर गायब नहीं हुए है और रजिस्टरों में प्रस्ताव लिखे गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details