पलवल: वैश्विक महामारी कोविड 19 को लेकर लगाए गए लॉकडाउन में प्रवासी श्रमिकों और जरूरतमंद लोगों को पका हुआ भोजन उपलब्ध करवाने के उद्देश्य को लेकर पलवल जिले में रोटी बैंक शुरू किया गया.
रोटी बैंक के से प्रतिदिन 700 जरूरतमंद लोगों को पका हुआ भोजना उपलब्ध करवाया जा रहा है. अभी तक करीब 12 हजार लोगों को घर का पका हुआ भोजना उपलब्ध करवाया गया है.
खास बात यह है कि पका हुआ भोजना शहर के विभिन्न घरों से एकत्रित किया जाता है और उसके बाद में श्यामा कुंज में गरीब व जरूरतमंद लोगों को ये भोजन दिया जाता है.
रोटी बैंक के बारे में जानकारी देते हुए समाजसेवी एवं पार्षद मोहित गोयल ने बताया कि लॉकडाउन के चलते गरीब लोगों तक भोजन नहीं पहुंच पा रहा था. जिले में कोई भी व्यक्ति भूखा ना सोए इसको लेकर उनके मन में विचार आया और अपने साथियों के साथ मिलकर विचार विमर्श किया.