पलवल: जिले की जीआरपी और आरपीएफ चौकी के निकट रेलवे कॉलोनी में हथियारबंद नकाबपोश लुटेरों ने एक महिला की हत्या (Woman murder in palwal) कर दी और मृतक महिला के गले और कानों से आभूषण लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मिली जानकारी के अनुसार पलवल रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ चौकी के निकट रेलवे कॉलोनी में तीन नकाबपोश लुटेरों ने 60 वर्षीय महिला की हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम दिया.
सुबह 8:30 बजे के करीब लुटेरे रेलवे कॉलोनी के एक मकान में घुस गए. जहां पर महिला अपनी बेटी के तीन छोटे-छोटे बच्चों के साथ मौजूद थी. लुटेरों ने सबसे पहले बच्चों के हाथ-पैर बांध दिए और मुंह पर टेप लगा दी. जब महिला ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने महिला का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. मृतका की 36 वर्षीय बेटी प्रिया रेलवे में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है. वे अपने तीन बच्चों और अपनी मां 60 वर्षीय मीरा देवी के साथ रहती हैं.
ये भी पढ़ें-पंचकूला में संदिग्ध परिस्थिति में व्यक्ति की मौत, गटर के अंदर मिला शव