हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

Palwal Crime News: नकाबपोश लुटेरों ने घर में घुसकर की लूट, महिला की हत्या कर हुए फरार - पलवल में लूट के बाद महिला की हत्या

Palwal Crime News: प्रदेश में लगातार अपराधिक वारदातों में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. ताजा मामला पलवल के जीआरपी और आरपीएफ चौकी के निकट रेलवे कॉलोनी से सामने आया है. जहां हथियारबंद नकाबपोश लुटेरों ने एक महिला की हत्या कर दी.

Woman murder in palwal
Woman murder in palwal

By

Published : Feb 2, 2022, 7:22 PM IST

पलवल: जिले की जीआरपी और आरपीएफ चौकी के निकट रेलवे कॉलोनी में हथियारबंद नकाबपोश लुटेरों ने एक महिला की हत्या (Woman murder in palwal) कर दी और मृतक महिला के गले और कानों से आभूषण लूटकर फरार हो गए. पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. मिली जानकारी के अनुसार पलवल रेलवे स्टेशन पर जीआरपी और आरपीएफ चौकी के निकट रेलवे कॉलोनी में तीन नकाबपोश लुटेरों ने 60 वर्षीय महिला की हत्या कर लूट की वारदात को अंजाम दिया.

सुबह 8:30 बजे के करीब लुटेरे रेलवे कॉलोनी के एक मकान में घुस गए. जहां पर महिला अपनी बेटी के तीन छोटे-छोटे बच्चों के साथ मौजूद थी. लुटेरों ने सबसे पहले बच्चों के हाथ-पैर बांध दिए और मुंह पर टेप लगा दी. जब महिला ने इसका विरोध किया तो बदमाशों ने महिला का गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. मृतका की 36 वर्षीय बेटी प्रिया रेलवे में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी है. वे अपने तीन बच्चों और अपनी मां 60 वर्षीय मीरा देवी के साथ रहती हैं.

नकाबपोश लुटेरों ने घर में घुसकर की लूट, महिला की हत्या कर हुए फरार

ये भी पढ़ें-पंचकूला में संदिग्ध परिस्थिति में व्यक्ति की मौत, गटर के अंदर मिला शव

जब ये वारदात हुई तो प्रिया अपनी ड्यूटी पर फरीदाबाद रेलवे स्टेशन पर मौजूद थी. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पलवल एसपी राजेश दुग्गल ने बताया कि वारदात स्थल पर मीरा देवी मृत अवस्था में पड़ी हुई मिली और घर का सामान बिखरा पड़ा था. तीनों बच्चों के मुंह पर टेप लगी थी और हाथ-पैरा बांधे हुए थे. बदमाश अलमारी में रखे एटीएम, नकदी व जेवर को ले गए. जाते-जाते बदमाश घर में रखे दो मोबाइल फोन को भी ले गए.

बदमाश पिछले दरवाजे से ही फरार हो गए और बच्चों को बंधा छोड़ गए. बड़ी बच्ची ने जैसे-तैसे अपनी टेप हटाई और बाहर निकलकर पड़ोसियों को सूचना दी. फिलहाल पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला नागरिक अस्पताल भेज दिया है. मृतक महिला की बेटी की शिकायत पर हत्या और लूट का केस दर्ज कर लिया है. अभी तक लुटेरों का सुराग नहीं मिला है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details