पलवल: जिले के नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम पलवल में 26 जनवरी को आयोजित होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी शुरू हो चुकी हैं. जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर उपायुक्त नरेश नरवाल शिरकत करेंगे और ध्वजारोहण कर परेड की सलामी लेंगे.
गणतंत्र दिवस समारोह की तैयारी
गणतंत्र दिवस समारोह के दिन होने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति का अभ्यास किया गया. शनिवार को दृष्टिगत राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय कैंप की ओर से पूर्वाभ्यास किया गया. उसके बाद स्कूलों और महाविद्यालय की टीमों का चयन किया गया.
समारोह में आयोजित होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रमों की चयन प्रक्रिया के दौरान पलवल के उपमंडल अधिकारी जितेंद्र कुमार, जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल, खंड शिक्षा अधिकारी सुखबीर सिंह मौजूद रहे.