हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल: मिशन इंद्रधनुष के तहत चलाया गया नियमित टीकाकरण अभियान - मिशन इंद्रधनुष पलवल

पलवल की दया बस्ती में नियमित टीकाकरण अभियान चलाया गया. पलवल जिले में साढ़े छह हजार बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा. भारत सरकार ने बच्चों और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मिशन इंद्रधनुष अभियान शुरू किया है.

Mission Indradhanush palwal
मिशन इंद्रधनुष पलवल

By

Published : Dec 2, 2019, 9:41 PM IST

पलवल: मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत सोमवार को पलवल की दया बस्ती में नियमित टीकाकरण अभियान चलाया गया. जिसका शुभारंभ पलवल विधायक दीपक मंगला ने रीबन काटकर किया. इस अवसर पर जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. प्रदीप शर्मा, डॉ.योगेश मलिक, अर्बन हेल्थ कंसलटेंट डॉ. अन्नू चावला भी मौजूद थीं.

दया बस्ती में बच्चों का टीकाकरण किया

विधायक दीपक मंगला ने कहा कि पलवल जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिशन इंद्रधनुष अभियान शुरू किया गया है. इसी क्रम में पलवल ब्लॉक की दया बस्ती में बच्चों का टीकाकरण किया गया है.

मिशन इंद्रधनुष अभियान के तहत चलाया गया नियमित टीकाकरण अभियान, देखें वीडियो

इसके अलावा बच्चों को पोलियों की दवा भी पिलाई गई है. उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग द्वारा मिशन इंद्रधनुष अभियान को सफल बनाने के लिए जिले में 438 कैंप लगाए गए हैं. जहां पर बच्चों और गर्भवती महिलाओं को टीके लगाए जा रहे हैं.

पलवल जिले में साढ़े छह हजार बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा

विधायक दीपक मंगला ने कहा कि पलवल जिले में साढ़े छह हजार बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बच्चों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मिशन इंद्रधनुष अभियान चलाया है. ताकि हर बच्चा स्वस्थ्य और खुशहाल रहे. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के डॉक्टरों की टीम को हार्दिक शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि मिशन इंद्रधनुष अभियान सफल साबित होगा. इस अभियान को सफल बनाने के लिए अभिभावक भी अपना सहयोग करें. ग्रामीण क्षेत्रों में मुनादी करवाकर इस अभियान को सफल बनाने के लिए प्रयास किए जाएगें.

पलवल में चार महीने चलेगा मिशन इंद्रधनुष अभियान

मिशन इंद्रधनुष के बारे में जानकारी देते हुए डॉ. योगश मलिक ने बताया कि भारत सरकार ने बच्चों और गर्भवती महिलाओं के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए मिशन इंद्रधनुष अभियान शुरू किया है. पलवल जिले में भी ये चलाया जा रहा है. मिशन इंद्रधनुष के पहले चरण में टीकाकरण से जो बच्चे वंचित रह गए थे उनका पूर्ण टीकाकरण किया जाएगा. जिले में चार महीने तक यह अभियान चलेगा.

ये भी पढ़ें- बढ़ते महिला अपराध पर हरियाणा महिला आयोग गंभीर, लिखा मुख्यमंत्री, गृहमंत्री और मुख्य सचिव को पत्र

ABOUT THE AUTHOR

...view details