हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

कोहरे में परेशानियों से निजात दिलाने के लिए सड़कों पर लगाए जाएंगे रिफ्लेक्टर

कोहरे के कारण बढ़ रहे सड़क हादसों को रोकने और लोगों को कोहरे के कारण हो रही परेशानियों से निजात दिलाने के लिए जल्द ही पलवल में सड़कों पर रिफ्लेक्टर लगाए जाएंगे.

Palwal fog problem Reflectors
Palwal fog problem Reflectors

By

Published : Jan 19, 2021, 6:56 PM IST

पलवल:इस समय पलवल जिले में भारी कोहरा पड़ रहा है और लोगों को भारी परेशानियां हो रही हैं. कोहरे के कारण सड़क हादसे भी बढ़ते जा रहे हैं. पहले पीडब्ल्यूडी विभाग सड़कों पर रिफ्लेक्टर लगाता था ताकि लोगों को ये पता चल सके कि ये चौराहा है या कोई मोड़ है, लेकिन अबकी बार पीडब्ल्यूडी विभाग ने इस तरह से कहीं पर भी कोई रिफ्लेक्टर नहीं लगाए हैं.

इसी को लेकर उपमंडल अधिकारी संदीप अग्रवाल ने कहा कि वो आज ही पीडब्ल्यूडी विभाग को आदेश जारी करेंगे और सभी जगह रिफ्लेक्टर लगवाए जाएंगे ताकि लोगों को कोहरे के समय रास्ता देखने में कोई परेशानी ना हो.

उपमंडल अधिकारी संदीप अग्रवाल ने कहा कि इस समय जिले में भारी कोहरा पड़ रहा है. जिस वजह से लोगों को सड़कों पर आने-जाने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि कोहरे की वजह से सड़क पर जाम लगा रहता है और लोगों को रास्ता भी बड़ी मुश्किल से दिखाई देता है.

ये भी पढ़ें-हरियाणा: PG कोर्स में दाखिला लेने के लिए एक और मौका, 25 जनवरी तक करें ऑनलाइन आवेदन

उन्होंने कहा कि अबकी बार पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा कहीं पर भी रिफ्लेक्टर नहीं लगाए गए ताकि लोगों को चौराहों के बारे में या रास्तों के बारे में कोई संकेत मिल सके. उन्होंने कहा कि आज ही वे पीडब्ल्यूडी विभाग को ये आदेश जारी करेंगे कि शहर से लेकर गांव तक जाने वाले सभी रास्तों पर और हाईवे पर रिफ्लेक्टर लगाए जाए ताकि लोगों को इन सभी के बारे में पता चल सके और उनको इस कोहरे में कोई परेशानी ना हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details