पलवल: देश और प्रदेश में एक तरफ कोरोना का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. वहीं दूसरी तरफ लॉकडाउन के दौरान गरीब अमीर सभी को रोजी – रोटी के लिए परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. लोगों को समझ नहीं आ रहा है कि कैसे वो अपने परिवार के लिए भोजन का इंतजाम करें. रोज कमाने और रोज खाने वाले लोगों को सबसे अधिक दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. वहीं पलवल में प्रशासन की ओर से गरीब लोगों को राहत देने का काम किया जा रहा है.
पलवल में लॉकडाउन के दौरान प्रशासन की ओर से गरीब लोगों की परेशानी को दूर करने का काम किया जा रहा है. बताया जा रहा है कि पलवल में डिपो होल्डरों द्वारा राशनकार्ड धारको को अप्रैल माह का राशन फ्री में बांटा जा रहा है. साथ ही राशन बांटते समय सोशल डिस्टेंस का विशेष ध्यान रखा जा रहा है.बताया जा रही है कि डिपो होल्डरों को सरकार की ओर से निर्देश दिए गए थे कि राशनकार्ड धारको को अप्रैल माह का राशन फ्री में बांटा जाए.