हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

घर की छत से नाबालिग का अपहरण करके किया दुष्कर्म, आरोपी गिरफ्तार - पलवल

प्रदेश में नाबालिग लडकियों के साथ दुष्कर्म जैसे घिनौने अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला पलवल के एक गांव का है. जहां आठवीं कक्षा की छात्रा का चाकू की नोक पर अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई.

प्रतीकात्मक फोटो

By

Published : Feb 27, 2019, 5:14 PM IST

Updated : Feb 27, 2019, 9:26 PM IST

पलवल:प्रदेश में नाबालिग लडकियों के साथ दुष्कर्म जैसे घिनौने अपराध थमने का नाम नहीं ले रहे हैं. ताजा मामला पलवल के एक गांव का है. जहां आठवीं कक्षा की छात्रा का चाकू की नोक पर अपहरण कर उसके साथ दुष्कर्म किया गया और किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी दी गई.

महिला थाना इंचार्ज एएसआई मंजू देवी ने बताया कि 16 वर्षीय नाबालिग लड़की ने शिकायत दर्ज कराई है कि वो कक्षा आठवीं की छात्रा है. 25 फरवरी की रात को छात्रा किसी काम से अपने घर की छत पर गई थी. उसी दौरान गांव खजुरका निवासी शकील छत पर आ गया और चाकू की नोक पर छात्रा का अपहरण कर अपने घर ले गया. जहां पर शकील ने छात्रा को कमरे में बंद कर उसके साथ दुष्कर्म किया.

पीड़िता छात्रा के परिजन उसकी तलाश करते हुए शकील के घर पहुंचे तो शकील के पिता समील, मां बसीरो व भाई ने मिलकर पीड़िता के मुंह में कपड़ा ठुंस दिया और उसके परिजनों से मना कर दिया कि वे यहां पर नहीं है. जिसके बाद शकील के पिता ने पीड़िता के साथ छेड़छाड़ की. उसके थोड़ी देर बाद पीड़िता के परिजन दोबारा शकील के घर पहुंचे तो शकील ने उसे परिजनों के हवाले कर दिया और दुष्कर्म की बात किसो को बताने पर जान से मारने की धमकी दी.

वहीं पीड़िता ने आपबीती अपने परिजनों को बताई. परिजनों की मदद से पीड़िता ने मामले की शिकायत महिला थाना पुलिस को दी. फिलहाल पुलिस ने पीड़िता की मेडिकल जांच कराई जहां पर उसके साथ दुष्कर्म की पुष्टि हो गई. पुलिस ने शिकायत के आधार पर सभी आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आरोपी शकील को गिरफ्तार कर लिया जबकि बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश दे रही है.

मंजू देवी, एएसआई, महिला थाना
Last Updated : Feb 27, 2019, 9:26 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details