पलवल:हैदराबाद और उन्नाव का मामला थमा ही नहीं था कि ताजा मामला हरियाणा के पलवल से आ गया. जिले में एक नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि नाबालिग का रात के समय अपहरण कर उसका रेप किया फिर उसकी अश्लील फोटों ली. ये कहकर धमकी देने लगे कि अगर किसी को बताया तो फोटों वायरल कर देंगे. पुलिस ने दो नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.
नाबालिग से वारदात का मामला
दरअसल दसवीं कक्षा की छात्रा के खिलाफ अपहरण कर दुष्कर्म की वारदात का मामला सामने आया है. वारदात की घटना दो महीने पहले की है, जब पीड़िता अपनी ताई के घर खाना बनाने के लिए गई थी. ताई के घर कुछ रिश्तेदार आए हुए थे, इस कारण पीड़िता खाना बनाने के लिए गई हुई थी.
नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला, देखें वीडियो ये भी जाने- ठंड की आगोश में सिरसा, सुबह से जारी बारिश ने बढ़ाई सर्दी
अश्लील फोटो को वायरल करने की देता था धमकी
पीडि़ता उसी रात करीब साढ़े 9 बजे पैदल अपने घर वापस आ रही थी. तभी रास्ते में लालाराम नाम का आरोपी पीड़िता के मुंह को बंद कर ताई के घर के पीछे ले गया था. जहां पर कालु उर्फ लेखराज भी मौजूद था. लालाराम ने पीड़िता के साथ दुष्कर्म किया और कालू उर्फ लेखराज ने अश्लील फोटो लिए थे. कालू ने पीडि़ता को धमकी दी कि यदि उसने इस बारे में किसी को बताया तो फोटो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दूंगा.
आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर
पीड़िता ने भय के कारण किसी को कुछ नही बताया बल्कि आपबीती दो महिने बाद अपनी चाची को बताई. परिजनों की मदद से मामले की शिकायत पुलिस को दी. पुलिस ने पीडि़ता की शिकायत के आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है.