पलवलःदो दिन पहले पलवल में रात के समय शौच के लिए गई 17 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. आरोप है कि आरोपित युवक ने दुष्कर्म के बाद पीड़िता को जान से मारने की भी धमकी दी थी. महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को अदालत में पेश कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
'विरोध करने पर दी जान से मारने की धमकी'
पलवल जांच अधिकारी एएसआई मुन्नी ने बताया कि एक पीड़िता ने शिकायत दर्ज कराई है कि 22 दिसंबर की रात 9 बजे वो घर से खेतों में शौच के लिए जा रही थी. उसी दौरान पड़ोसी गांव के निवासी रवि ने उसे रास्ते में पकड़ लिया. पीड़िता के मुताबिक आरोपी उसे पास में बने पुराने कमरे में ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया. आरोप है कि पीड़िता ने जब रवि का विरोध किया तो उसने उसके साथ मारपीट कर जान से मारने की धमकी दी.