हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवलः थाने में बैठकर फूट-फूट कर क्यों रोने लगी महिला ? - पलवल क्राइम न्यूज

पलवल पुलिस पर गंभीर आरोप लगा है. दुष्कर्म पीड़ित महिला का कहना है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने अभी तक आरोपियो के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है.

Rape victim in Palwal police station
पलवल पुलिस थाने में सुनवाई नहीं होने पर फूट-फूट कर रोई दुष्कर्म पीड़ित महिला

By

Published : Jan 5, 2021, 7:00 PM IST

पलवल: पलवल के कैंप थाने में दुष्कर्म पीड़ित महिला की सुनवाई नहीं करने का मामला सामने आया है. पीड़ित महिला ने बताया कि नव वर्ष के दिन कुछ लोगों ने उसका अपहरण कर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था. जिसके बाद उसने मामले की जानकारी पुलिस को दी. लेकिन अभी तक पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की.

पलवल पुलिस थाने में सुनवाई नहीं होने पर फूट-फूट कर रोई दुष्कर्म पीड़ित महिला

ये भी पढ़ें:महिला किसानों ने भरी हुंकार, 26 जनवरी को करेंगी लाल किला कूच

पीड़ित महिला का कहना है कि एक जनवरी से ही वो थाने के चक्कर काट रही है. लेकिन उसकी कोई सुनाई नहीं हो रही है. वहीं जब इस मामले में ईटीवी भारत के संवाददाता ने पुलिस से पूछना करने की कोशिश की तो पुलिस ने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया. अब देखना होगा कि क्या इस महिला को न्याय मिल पाएगा या फिर पीड़ित महिला ऐसे ही दर -दर की ठोकरें खाती रहेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details