पलवल: आठवी कक्षा की छात्रा के साथ दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गुरुवार को गिरफ्तार किया है. बीते दिनों आरोपी ने चाकू की नोक पर लड़की को अगवा कर उसके साथ दुष्कर्म किया था. पुलिस जांच अधिकारी मुन्नी ने बताया कि उन्हें गुप्त सूचना मिली थी कि नाबालिग छात्रा का अपहरण कर दुष्कर्म करने वाला आरोपी गांव में मौजूद है. जिसके बाद मौके पर दबिश देकर आरोपी को काबू कर लिया.
पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ 14 वर्षीय छात्रा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि 8 सिंतबर की रात वो घर में सोई हुई थी. उसी रात एक बजे के करीब एक युवक घर के अंदर आया और उसको जगाया. पीड़ित ने जैसे ही युवक का चेहरा देखा तो उसने चाकू दिखाकर पीड़ित के मुंह को बंद कर दिया और घर के बाहर ले आया. जिसके बाद युवक ने पीड़ित लड़की को बाइक पर बैठने को कहा. पीड़ित लड़की ने जब मना किया तो युवक ने उसके परिवार को जान से मारने की धमकी दी.