हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में बरसे आप सांसद सुशील गुप्ता, कहा- मनोहर राज में प्रदेश के हाल हुआ बुरा - sushil gupta on manohar lal

हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए प्रचार करने पलवल पहुंचे आप राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता ने बीजेपी सरकार को आड़े हाथों लिया. उन्होंने कहा कि आज हरियाणा का हर एक वर्ग बीजेपी सरकार से परेशान है.

आप राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता

By

Published : Oct 11, 2019, 6:41 PM IST

पलवल: आम आदमी पार्टी से राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता चुनाव प्रचार करने पलवल पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि हरियाणा की जनता ने बीजेपी को नकार दिया है और इस बार जनता आम आदमी पार्टी को चुनने जा रही है.

बीजेपी पर सुशील गुप्ता का बयान
मनोहर लाल खट्टर पर निशाना साधते हुए सुशील गुप्ता ने कहा कि मनोहर लाल के राज में महिलाओं के साथ आपराधिक घटनाओं में इजाफा हुआ. प्रदेश सरकार ने व्यापारियों और किसानों की चिंता नहीं की. इसके साथ ही रोजगार नहीं मिलने की वजह से युवा नशे और गुनाह के रास्ते पर चल पड़े हैं.

बीजेपी पर बरसे आप राज्यसभा सांसद सुशील गुप्ता

'दूसरी पार्टियां भी कर रही केजरीवाल सरकार की तारीफ'
सुशील गुप्ता ने कहा कि इसके विपरीत दिल्ली में शिक्षा, चिकित्सा, बिजली, पानी के साथ हर क्षेत्र में काम किए गए हैं. उन्होंने कहा कि केजरीवाल सरकार के कामों की तारीफ तो दूसरी पार्टियों के नेता भी कर रहे हैं. उन्होंने दावा किया कि अगर हरियाणा में आप की सरकार बनी तो हरियाणा को विकास के पथ पर आगे बढ़ाया जाएगा.

ये भी पढ़िए:अभय चौटाला का सीएम मनोहर लाल पर बड़ा बयान, कहा- नशे के काम में शामिल हैं मुख्यमंत्री

हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार तेज

बता दें कि 21 अक्टूबर को हरियाणा विधानसभा चुनाव 2019 के लिए मतदान होने हैं. वहीं मतगणना 24 अक्टूबर को होगी. जीत के लिए सभी पार्टियों ने चुनाव प्रचार तेज कर दिया है. बीजेपी की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर केंद्रीय मंत्रियों ने प्रचार की संभाली है. वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के तरफ से राहुल गांधी सहित कई नेता हरियाणा के रण में कूदने वाले हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details