पलवलः लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी ने हरियाणा विधानसभा मिशन 2019 को लेकर पलवल में जन जागरण रथ यात्रा निकाली. इस दौरान पार्टी अध्यक्ष राजकुमार सैनी ने बीजेपी सरकार पर जमकर हमला बोला. सैनी ने कहा कि बीजेपी सबका साथ सबका विकास को लेकर प्रदेश के लोगों को गुमराह करने का काम रही है.
'BJP के राज में भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी चरम सीमा पर है' - पलवल
लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी के सुप्रीमो राजकुमार सैनी ने बीजेपी पर जुबानी हमला किया है. सैनी ने बीजेपी को भ्रष्टाचारी, गरीब विरोधी सरकार कहा है.
!['BJP के राज में भ्रष्टाचार और गुंडागर्दी चरम सीमा पर है'](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-3914412-thumbnail-3x2-saini.jpg)
राजकुमार सैनी
क्लिक कर सुनें राजकुमार सैनी का बयान
राजकुमार सैनी ने कहा कि बीजेपी के राज में प्रदेश में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है. बीजेपी की सरकार में गरीब, किसान और पिछड़े वर्ग के लोगों का भला नहीं हुआ है. उन्होंने कहा कि यही कारण है कि मैंने बीजेपी को छोड़कर जनता की आवाज उठाने के लिए नई पार्टी का गठन किया है. सैनी ने दावा करते हुए लोकतंत्र सुरक्षा पार्टी किसी भी राजनैतिक दल के साथ गठबंधन नहीं करेगी बल्कि जनता के दम पर प्रदेश की 90 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.