पलवल: जिले में मानसून की पहली बारिश ने नगर परिषद के इंतजामों की पोल खोल कर रख दी. पलवल में लगभग 1 घंटे हुई बारिश की वजह से महिला थाने में पानी भर गया. वहीं थाने में आने जाने वाले लोगों को पानी से होकर ही निकलना पड़ा. जिसके चलते उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ा.
महिला थाने में आने जाने वाले लोगों का कहना था कि थाने में पानी भर जाने के चलते लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. बता दें कि थाने में पानी की निकासी के पुख्ता इंतजाम नहीं होने के चलते अकसर थाने में पानी भर जाता है. जिसके कारण थाने में आने जाने वाले लोगों को परेशानी उठानी पड़ती है.