हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

बारिश के बाद ठंड बढ़ने से खिले किसानों के चेहरे, कृषि वैज्ञानिक बोले- होगी बंपर पैदावार - rain in palwal

सर्दी में बारिश से पलवल के किसान खुश (Palwal Farmers Happy After Rain) हैं. किसानों का कहना है कि सर्दी में बढोत्तरी होने से फसलों को लाभ होगा.

rain-and-cold-beneficial-for-crop-growth
बारिश के बाद ठंड बढ़ने से खिले किसानों के चेहरे

By

Published : Dec 28, 2021, 8:47 AM IST

Updated : Dec 28, 2021, 2:19 PM IST

पलवल: पिछले कई दिनों में हरियाणा के कई जिलों में बारिश हुई. इस बारिश से प्रदेश में पारा नीचे गिरा. अचानक सर्दी बढ़ने से आमजन काफी प्रभावित हुआ, लेकिन इस मौसम की बारिश किसानों के चेहरे पर खुशी लाती है. जिला पलवल में बारिश की वजह से सर्दी में बढोत्तरी होने से फसलों को लाभ (cold benefits for crop) पहुंचा है. कृषि विभाग द्वारा मौसम में आई तब्दीली के कारण बारिश होने की संभावनाएं व्यक्त की है. बारिश को लेकर किसानों के चेहरे खिले हुए है.

कृषि उपनिदेशक डॉक्टर महावीर सिंह ने बताया कि मौसम में परिवर्तन आने से पलवल जिले में हल्की बारिश हुई है. कृषि विभाग के अनुसार आगे भी बारिश होने की संभावना है. सर्दी के मौसम में बारिश फसलों के लिए काफी अच्छी है. बारिश से ठंड और ज्यादा होगी, विशेषकर गेहूं की फसल में अच्छी ग्रोथ होगी. उन्होंने बताया कि बारिश से फसलों की पैदावार में इजाफा होगा. डॉ. महावीर सिहं ने किसानों से अपील की कि समय पर फसलों की सिंचाई भी करें. फसलों में पर्याप्त मात्रा में खादों का प्रयोग करें.

बारिश के बाद ठंड बढ़ने से खिले किसानों के चेहरे, देखिए वीडियो

कृषि उपनिदेशक डॉ. महावीर सिहं ने कहा कि किसानों को रसायनिक खादों की बजाय जैविक खाद का प्रयोग करना चाहिए. रसायनिक खादों का अधिक प्रयोग करने से फसलों को नुकसान पहुंचता है, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान भी होता है. इसलिए किसान सॉयल हेल्थ कार्ड के अनुसार और कृषि विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार ही कीटनाशकों व रसायनिक खादों का प्रयोग करें.

ये पढ़ें-फरीदाबाद: बारिश के बाद कम हुआ प्रदूषण, बढ़ गया सर्दी का सितम

वहीं पलवल के गांव कुलैना निवासी किसान बलराम ने बताया कि बारिश से फसलों को काफी फायदा हुआ है. बारिश से ठंड बढेगी और जो गेहूं की फसल के लिए काफी लाभदायक है. सरसों की फसल में भी बढोत्तरी होगी, इसके अलावा बारिश सब्जियों की फसल के लिए वारदान साबित होगी. अक्सर सर्दी की वजह से दिसंबर व जनवरी में पाला पडऩे से सब्जियों की फसल खराब हो जाती है, लेकिन बारिश से फसलों में नमी आ जाती है और सब्जियों की फसल खराब नहीं होती है.

हरियाणा की विश्वसनीय खबरों को पढ़ने के लिए गूगल प्ले स्टोर से डाउनलोड करें Etv Bharat APP

Last Updated : Dec 28, 2021, 2:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details