पलवल: पिछले कई दिनों में हरियाणा के कई जिलों में बारिश हुई. इस बारिश से प्रदेश में पारा नीचे गिरा. अचानक सर्दी बढ़ने से आमजन काफी प्रभावित हुआ, लेकिन इस मौसम की बारिश किसानों के चेहरे पर खुशी लाती है. जिला पलवल में बारिश की वजह से सर्दी में बढोत्तरी होने से फसलों को लाभ (cold benefits for crop) पहुंचा है. कृषि विभाग द्वारा मौसम में आई तब्दीली के कारण बारिश होने की संभावनाएं व्यक्त की है. बारिश को लेकर किसानों के चेहरे खिले हुए है.
कृषि उपनिदेशक डॉक्टर महावीर सिंह ने बताया कि मौसम में परिवर्तन आने से पलवल जिले में हल्की बारिश हुई है. कृषि विभाग के अनुसार आगे भी बारिश होने की संभावना है. सर्दी के मौसम में बारिश फसलों के लिए काफी अच्छी है. बारिश से ठंड और ज्यादा होगी, विशेषकर गेहूं की फसल में अच्छी ग्रोथ होगी. उन्होंने बताया कि बारिश से फसलों की पैदावार में इजाफा होगा. डॉ. महावीर सिहं ने किसानों से अपील की कि समय पर फसलों की सिंचाई भी करें. फसलों में पर्याप्त मात्रा में खादों का प्रयोग करें.
कृषि उपनिदेशक डॉ. महावीर सिहं ने कहा कि किसानों को रसायनिक खादों की बजाय जैविक खाद का प्रयोग करना चाहिए. रसायनिक खादों का अधिक प्रयोग करने से फसलों को नुकसान पहुंचता है, जिससे किसानों को आर्थिक नुकसान भी होता है. इसलिए किसान सॉयल हेल्थ कार्ड के अनुसार और कृषि विशेषज्ञों की सलाह के अनुसार ही कीटनाशकों व रसायनिक खादों का प्रयोग करें.