हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

CORONA के चलते 50 रुपये हुई रेलवे प्लेटफॉर्म की टिकट, इसलिए उठाया कदम

कोरोना वायरस से बचने के लिए भारतीय रेलवे ने प्लेटफॉर्म टिकट का दाम बढ़ाने का फैसला किया है. रेलवे ने 6 डिवीजनों के स्टेशनों के लिए प्लेटफॉर्म टिकट का दाम 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया है ताकि भीड़ कम हो.

railway platform ticket hike 50 rupees due to CORONA in palwal
railway platform ticket hike 50 rupees due to CORONA in palwal

By

Published : Mar 21, 2020, 1:57 PM IST

पलवल:देश में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है. कोरोना वायरस को लेकर ऐसे कदम उठाए जा रहे हैं कि लोगों को एकत्रित होने की जरूरत न पड़े. इस बीच कोरोना वायरस के बढ़ते कहर को लेकर रेल विभाग ने सतर्क हो गया है. रेलवे स्टेशन पर भीड़ न हो इसके लिए विभाग ने प्लेटफॉर्म टिकट के दाम बढ़ा दिए हैं.

बता दें कि महामारी घोषित हुई कोरोना वायरस को लेकर रेलवे विभाग ने सतर्कता बरती है. विभाग ने स्टेशन के अंदर आने का टिकट 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिया है. किराया बढ़ाने का कारण प्लेटफॉर्म पर लोगों की भीड़ को कम करना है. महंगे टिकट का कारण रेलवे स्टेशन पर लोगों की संख्या को कम करना है, ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके.

CORONA के चलते 50 रुपये हुई रेलवे प्लेटफॉर्म की टिकट, देखें वीडियो

ये भी जानें-जनता कर्फ्यू : 22 मार्च को 2400 पैसेंजर और 1300 मेल-एक्सप्रेस ट्रेनें रद

पीएम मोदी ने कोरोना वायरस के मद्देनजर लोगों को भीड़भाड़ वाले इलाके से दूर रहने की अपील की थी. जिसके लिए रेलवे विभाग ने प्लेटफार्म टिकट की कीमत 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दी है. विभाग के अधिकारियों का मानना है कि टिकट के रेट बढ़ने से स्टेशन पर लोगों का आवागमन कम हो जाएगा. स्टेशन पर लोगों को जागरुक करने के लिए हर स्थान पर इश्तेहार लगा दिए गए हैं.

स्टेशन मास्टर हेमराज बघेल ने बताया कि प्लेटफॉर्म टिकट के रेट 10 रुपये से बढ़ाकर 50 रुपये कर दिए गए हैं. 19 मार्च की रात को उच्च अधिकारियों की तरफ से उनको ये आदेश प्राप्त हुए थे. उन्होंने बताया कि ये रेट हमेशा के लिए बल्कि कुछ दिनों के लिए बढ़ाया गया है.

आपको बता दें कि कोरोना महामारी को देखते हुए हरियाणा में धारा-144 लागू कर दी गई है. 20 से ज्यादा व्यक्तियों पर एक जगह इकट्ठा होने पर पाबन्दी लगा दी गई है. यह आदेश विवाह, किसी भी तरह के समारोह आदि पर भी लागू होंगे. चंडीगढ़ में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या 5 हो गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details