पलवल: प्रह्लादपुर रजवाहे के पास एलएनटी कंपनी रेल मार्ग बनाने का काम कर रही है. कंपनी पर आरोप है कि उसने वन विभाग से बिना परमिशन लिए 31 हरे भरे पेड़ काट दिए. कंपनी पर स्थानीय लोगों ने लकड़ी चोरी का भी आरोप लगाया है. जिससे कि किसानों में खासा रोष है. किसानों ने कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है.
मामले में उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग में कार्यरत कैनाल पटवारी ने गदपुरी थाना में लिखित शिकायत दी है. पटवारी ने कहा कि रेल मार्ग प्रोजेक्ट पर काम कर रही एलएनटी कंपनी ने हरे भरे दर्जनों पेड़ों को बिना किसी की परमिशन के काट दिया.
बता दे कि प्रह्लादपुर का ये रजवाहा उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधीन आता है. कैनाल पटवारी ने बताया रेल लाइन बिछाने में कार्यरत कंपनी के दो अधिकारियों ने जानबूझ कर इन पेड़ों को कटवाया है. यहीं नहीं इन पेड़ों की जड़ें यहां छोड़ दी. जबकि इनकी लकड़ी को गायब कर दिया. जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी गई है.