पलवल: जिला पुलिस, प्रशासन व रेडक्रास सोसायटी के तत्वावधान में रविवार को हुडा सेक्टर 2 में राहगीरी का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में शामिल स्कूली बच्चों और लोगों को शुरूआत में योग अभ्यास कराया गया. जिसके बाद युवा कलाकारों के साथ मिलकर मस्ती की तथा मंच पर जाकर नृत्य किया.
ट्रैफिक नियमों की दी जानकारी
इस मौके पर हरियाणा पुलिस के ट्रैफिक ताऊ ने लोगों को यातायात नियमों के बारे में जानकारी प्रदान की. उन्होंने युवाओं को यातायात के नियमों के बारे में विस्तृत जानकारी देते हुए कहा कि यातायात के नियमों का पालन करने से दुर्घटनाओं में कमी लाई जा सकती है.
रक्तदान के लिए युवाओं को किया प्रेरित
रहागीरी में जिला रैडक्रॉस सोसायटी की ओर से स्वास्थ्य जांच कैंप लगाया गया. जिसमें लोगों ने ब्लड प्रेसर, रक्त की जांच, शुगर की जांच कराई गई. जिला रैडक्रॉस द्वारा युवाओं को रक्तदान करने के लिए भी प्रेरित किया गया.