हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में संपन्न हुआ पी.डब्ल्यू.डी वर्कर्स यूनियन का चुनाव - पी.डब्ल्यू.डी वर्कर्स यूनियन का चुनाव

वर्कर्स यूनियन के त्रिवार्षिक चुनाव में शेर सिंह धतीर को चेयरमैन, वहीं टेक चंद गहलोत को प्रधान, सुरेश गर्ग को सचिव, साहब सिंह को कोषाध्यक्ष, राजवीर तेवतिया को वरिष्ठ प्रधान चुना गया. इन नवनिर्वाचित पदाधिकारियों को चुनाव पर्यवेक्षक पंकज मित्तल ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई.

pwd mechanical workers union election palwal
पलवल में संपन्न हुआ पी.डब्ल्यू.डी वर्कर्स यूनियन का चुनाव

By

Published : Feb 18, 2020, 6:26 PM IST

पलवल:हरियाणा संयुक्त कर्मचारी संघ से संबंधित पी.डब्ल्यू.डी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन का त्रिवार्षिक चुनाव आज मंगलवार को संपन्न हो गया. जिसमें आगामी तीन सालों के लिए सर्वसम्मती से पदाधिकारियों का चुनाव किया गया.

शेर सिंह धतीर को चेयरमैन तो टेक चंद गहलोत को प्रधान का मिला पद

वर्कर्स यूनियन के त्रिवार्षिक चुनाव में शेर सिंह धतीर को चेयरमैन, वहीं टेक चंद गहलोत को प्रधान, सुरेश गर्ग को सचिव, साहब सिंह को कोषाध्यक्ष, राजवीर तेवतिया को वरिष्ठ प्रधान, शेर सिंह सहरावत, रतन सिंह और शिवराम शर्मा को उप प्रधान चुना गया है. महेंद्र सिंह को उपसचिव, विक्रम रावत को कार्यालय सचिव, रविन्द्र और जगदेव को प्रेस प्रवक्ता, बाबूलाल को संगठन सचिव, महेंद्र अलावलपुर और नैन सिंह तेवतिया को प्रचार सचिव चुना गया है.

पलवल में संपन्न हुआ पी.डब्ल्यू.डी वर्कर्स यूनियन का चुनाव

इसे भी पढ़ें: सोनीपत: अखिल भारतीय जाट आरक्षण संघर्ष समिति ने विधायकों को सौंपे मांग पत्र

चुनाव पर्यवेक्षक पंकज मित्तल ने दिलाई पद एवं गोपनीयता की शपथ

सभी नवनियुक्त पदाधिकारियों को चुनाव पर्यवेक्षक राज्य महासचिव पंकज मित्तल और राज्य उपप्रधान विजयपाल डागर ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई और कर्मचारियों को संगठित रहने की अपील की. नवनियुक्त पदाधिकारियों ने शपथ लेते हुए कहा कि वह हमेशा कर्मचारियों के हित की लड़ाई लड़ेंगे. उन्होंने कहा कि विभागों में कर्मचारियों की जो मांगे लंबित पड़ी हुई है, उन मांगों को लेकर वह जोर-शोर के साथ आवाज उठाएंगे और सरकार व प्रशासन से कर्मचारियों के लिए संघर्ष करेंगे.

वहीं चुनाव के बाद टेक चंद गहलोत ने कहा कि वे कर्मचारियों, मजदूरों के लिए हमेशा से आवाज उठाए हैं और हमेशा उठाते रहेंगे. उन्होंने कहा कि वे गरीब, मजदूरों और कर्मचारियों के लिए हमेशा संघर्ष करते रहेंगे.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details