हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल: पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल यूनियन के कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ किया प्रदर्शन - हरियाणा कर्मचारी महासंघ प्रदर्शन पलवल

हरियाणा कर्मचारी महासंघ ने शुक्रवार को केंद्र और राज्य सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. उन्होंने कहा कि सरकार जल्द से जल्द उनकी मांगों को माने. नहीं तो वो सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे.

PWD employees protest palwal
पीडब्ल्यूडी कर्मचारी प्रदर्शन

By

Published : Nov 27, 2020, 10:24 PM IST

पलवल: हरियाणा कर्मचारी महासंघ के बैनर तले आल हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल यूनियन के दर्जनों कर्मचारी सरकार की कर्मचारी विरोधी नीतियों के खिलाफ जन स्वास्थ्य विभाग के कार्यकारी अभियंता के कार्यालय में काम-काज को ठप्प करके राष्ट्रव्यापी हड़ताल के तहत एक दिवसीय हड़ताल पर बैठ गए.

इस दौरान कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. कर्मचारी नेताओं ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा की अगर जल्द ही उनकी मांगें पूरी नहीं हुई. तो वो सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करेंगे. जिसकी जिम्मेदार स्वयं हरियाणा सरकार होगी.

महासंघ के जिला प्रधान जिले सिंह भड़ाना ने कहा कि हरियाणा सरकार कर्मचारियों के हितों पर कुठाराघात कर रही है. सरकार ने सत्ता में आने से पहले कर्मचारियों से वादा किया था कि हम कच्चे कर्मचारियों को पहली कलम से पक्का करेंगे. नई पेंशन स्कीम को बंद करके पुरानी पेंशन बहाल करेंगे और निजीकरण पर पूर्णता रोक लगाएंगे. वहीं विभागों में लाखों पद खाली पड़े हुए हैं. उनको नियमित रूप से भरेंगे व कर्मचारियों को पूरी कैशलेस मेडिकल फैसिलिटी देंगे.

ये भी पढ़ें:कांग्रेस पहले आतंकवाद लाई, फिर उद्योग बर्बाद किए और अब किसानों को बर्बाद करना चाहती है: जेपी दलाल

उन्होंने कहा कि जब सरकार बन गई. तो सत्तासीन गठबंधन सरकार ने कर्मचारियों को बरगलाने का काम किया है. जिसकी जितनी निंदा की जाए उतना ही कम है. उन्होंने कहा कि अभी हरियाणा कर्मचारी महासंघ एवं ऑल हरियाणा पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल कर्मचारी यूनियन चुनाव के दौर में चल रहा है. चुनाव खत्म होने के बाद निर्णायक आंदोलन केंद्रीय कमेटी के आह्वान पर एक राज्य स्तरीय सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा. जिसमें सरकार के खिलाफ बड़ा आंदोलन करने की घोषणा की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details