हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में पांच साल तक के बच्चों को पिलाई गई पोलियो की दवाई - पल्स पोलियो अभियान पलवल

पलवल में 31 जनवरी से 2 फरवरी तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के पहले दिन 31 जनवरी को बूथों पर दवाई पिलाई गई और 1 व 2 फरवरी को घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी.

pulse polio campaign palwal
pulse polio campaign palwal

By

Published : Jan 31, 2021, 8:18 PM IST

पलवल: पल्स पोलियो अभियान के दौरान जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा पल्स पोलियो अभियान के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.

2 फरवरी तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 31 जनवरी से 2 फरवरी तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है. पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत नवजात शिशु से लेकर पांच साल तक के बच्चों को प्रत्येक बूथ पर दवा पिलाई जा रही है ताकि कोई भी बच्चा पोलियो की दवा से वंचित ना रहे.

इसके बारे में जानकारी देते हुए डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर रेखा ने बताया कि जिले में पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन 31 जनवरी को बूथों पर तथा 1 व 2 फरवरी को घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी.

ये भी पढ़ें-यमुनानगर के तेलीपुरा गांव में खुदाई के दौरान मिला प्राचीन गुंबद

उन्होंने बताया कि निर्धारित लक्ष्य पूरा करने के लिए इस अभियान के तहत जिले में स्थापित किए गए 844 बूथों पर 844 टीमों द्वारा लगभग 1 लाख 82 हजार 842 बच्चो को पोलियो की खुराक पिलाई जाएगी.

लोगों से की बच्चों को दवाई पिलाने की अपील

उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा कि यदि किसी के घर में पांच साल से कम उम्र का कोई बच्चा है तो उसे अवश्य पोलियो की दवाई पिलाएं. वहीं पलवल विधायक दीपक मंगला ने कहा कि इस विशेष अभियान का उद्देश्य पोलियो को खत्म करना है इसलिए वो भी जिले के लोगों ये अपील करते हैं कि सभी अपने बच्चो को पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं.

ये भी पढ़ें-गुरुग्राम में पानी की बर्बादी रोकने के लिए ये है निगम का एक्शन प्लान

ABOUT THE AUTHOR

...view details