पलवल: पल्स पोलियो अभियान के दौरान जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा रविवार को पांच साल तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई. इस अवसर पर स्वास्थ्य विभाग द्वारा पल्स पोलियो अभियान के प्रति लोगों को जागरूक भी किया जा रहा है.
2 फरवरी तक चलेगा पल्स पोलियो अभियान
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले में 31 जनवरी से 2 फरवरी तक पल्स पोलियो अभियान चलाया जा रहा है. पल्स पोलियो अभियान के अंतर्गत नवजात शिशु से लेकर पांच साल तक के बच्चों को प्रत्येक बूथ पर दवा पिलाई जा रही है ताकि कोई भी बच्चा पोलियो की दवा से वंचित ना रहे.
इसके बारे में जानकारी देते हुए डिप्टी सिविल सर्जन डॉक्टर रेखा ने बताया कि जिले में पल्स पोलियो अभियान के पहले दिन 31 जनवरी को बूथों पर तथा 1 व 2 फरवरी को घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी.