पलवल:हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ एवं शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति के संयोजन में नौकरी बहाली को लेकर क्रमिक अनशन 136 वें दिन भी जारी रहा. हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के महासचिव गीतेश कुमार ने कहा कि व्यवस्था की लापरवाही के शिकार पीटीआई को और ज्यादा दिन बेरोजगारी की हालत में छोड़ना सरासर गलत है.
अध्यापक संघ ने सरकार से अपील की कि सरकार शारीरिक शिक्षकों के प्रति सहानुभूति रखते हुए, खेल एवं स्कूल विशेष सहायक के पद पर समायोजित करने की जो पहल की है, उसे उचित वेतनमान के साथ शीघ्र पूरा करे और सेवा सुरक्षा प्रदान करे, ताकि पीटीआई कम से कम दीपावली का त्यौहार खुशी से मना सकें.