हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल: PTI टीचर्स ने फूंका नैना चौटाला का पुतला, नौकरी बहाली की मांग - पीटीआई शिक्षकों का प्रदर्शन पलवल

सोमवार को पलवल में पीटीआई अध्यापकों ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए जेजेपी नेता नैना चौटाला का पुतला फूंका. इस दौरान उन्होंने कहा कि जब तक उनकी बहाली नहीं की जाती वो ऐसे ही आंदोलन करते रहेंगे.

pti teachers protest and burnt jjp leader naina chautala effigy in palwal
पीटीआई शिक्षकों ने बहाली को लेकर फूंका जेजेपी नेता नैना चौटाला का पुतला

By

Published : Jun 30, 2020, 6:41 AM IST

पलवल:सोमवार को हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ और शारीरिक शिक्षक संघर्ष समिति ने नौकरी बहाली की मांग को लेकर प्रदर्शन किया. प्रदर्शन करते हुए अध्यापकों ने लघु सचिवालय के सामने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की मां और जेजेपी नेता नैना चौटाला का पुतला भी फूंका. इस दौरान आक्रोशित अध्यापकों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

हरियाणा विद्यालय अध्यापक संघ के जिला प्रधान वेदपाल ने कहा कि सरकार को पीटीआई अध्यापकों की नौकरी बहाली का निर्णय लेना ही होगा. क्योंकि इस महामारी के समय में अध्यापक पूरी ईमानदारी से जनता की सेवा कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में सरकार द्वारा लिए गए इस तरह के कठोर निर्णय अध्यापकों के मनोबल को गिराने का काम करते हैं.

PTI टीचर्स ने फूंका नैना चौटाला का पुतला

ये भी पढ़ें: पलवल में लगातार 15वें दिन धरने पर पीटीआई टीचर्स

उन्होंने कहा कि 10 वर्षों से नियमित तौर पर लगे पीटीआई अध्यापकों को राजनीति का शिकार बनाया गया. जबकि भर्ती प्रक्रिया से व्यक्तिगत तौर पर किसी का कोई लेना-देना नहीं था. कोर्ट में भर्ती आयोग का सरकार ने बचाव किया और पीटीआई अध्यापकों की उचित पैरवी नहीं की. इसलिए पीटीआई अध्यापकों को आज ये दिन देखना पड़ रहा है.

उन्होंने कहा कि सरकार की वजह से दोषी नहीं होते हुए भी 1983 परिवारों पर रोजी-रोटी का संकट खड़ा हो गया है. उन्होंने कहा कि सोमवार को अपनी मांगों को लेकर अध्यापकों ने उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला की माता नैना चौटाला का पुतला फूंका है. उन्होंने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि जब तक सरकार शिक्षकों की नौकारी बहाल नहीं करेगी. तब तक उनका यह आंदोलन जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details