पलवल:12 जनवरी को प्रदेशभर में रन फॉर यूथ मैराथन का आयोजन किया जा रहा है. इस मैराथन को लेकर पलवल में स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर पलवल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम से लेकर लघु सचिवालय तक रन फॉर यूथ मैराथन का आयोजन किया जाएगा. मैराथन में भाग लेने के लिए युवा ऑनलाईन अपना पंजीकरण करा सकते हैं.
पलवल में रन फॉर यूथ मैराथन
अतिरिक्त उपायुक्त विवेक पदम सिंह ने कहा कि आगामी 12 जनवरी को स्वामी विवेकानंद की जयंती के अवसर पर पलवल जिला मुख्यालय पर रन फॉर यूथ मैराथन का आयोजन किया जाएगा. ये मैराथन प्रात: 8 बजे नेताजी सुभाषचंद्र बोस स्टेडियम से चलकर राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर के.एम.पी. से आगे के यूटर्न से होते हुए जिला सचिवालय कुशलीपुर पर समाप्त होगी. इस मैराथन की शुरुआत केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर द्वारा प्रात: 8 बजे झंडी दिखाकर की जाएगी.
मुख्यमंत्री करेंगे युवाओं को संबोधित