हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

मतगणना के लिए पलवल प्रशासन तैयार, एहतियात के तौर पर धारा-144 लागू - counting day in palwal

पलवल विधानसभा क्षेत्र की मतगणना डॉक्टर भीमराव अंबेडकर महाविद्यालय और हथीन विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय महाविद्यालय हथीन में बनाए गए केंद्र में होगी.

मतगणना के लिए पलवल प्रशासन तैयार

By

Published : Oct 23, 2019, 6:31 PM IST

पलवल: 24 अक्टबूर को होने वाली मतगणना के लिए तैयारियां पूरी की जा चुकी है. पलवल जिले की सभी तीन विधानसभा क्षेत्र पलवल, होडल और हथीन विधानसभा के लिए मतगणना प्रक्रिया की पूरी तैयारी प्रशासनिक स्तर पर की जा चुकी है.

कई राउंड में होगी मतगणना
पलवल विधानसभा क्षेत्र की मतगणना डॉक्टर भीम राव अंबेडकर महाविद्यालय और हथीन विधानसभा क्षेत्र की मतगणना राजकीय महाविद्यालय हथीन में बनाए गए केंद्र में होगी. हथीन के मतगणना केंद्र पर ईवीएम के लिए 16 टेबल लगाई गई हैं. जिनमे 15 राउंड में मतगणना होगी. वहीं होडल के लिए 14 टेबल पर 15 राउंड में और पलवल विधानसभा क्षेत्र की मतगणना के लिए 14 टेबल पर ईवीएम, 4 टेबल पर ई-पोस्टल बैलेट के लिए 18 राउंड में गिनती होगी.

क्लिक कर देखें वीडियो

सुबह 8 बजे से शुरू होगी मतगणना
बता दें कि मतगणना सुबह 8 बजे से शुरू होगी. वहीं मतगणना करने वाले सभी अधिकारियों को निर्वाचन विभाग की ओर से पहचान-पत्र जारी किए जाएंगे. जिसे दिखाकर ही उनकी एंट्री की जाएगी. डीएसपी सुनील कादियान ने बताया कि मतगणना के दौरान विधानसभावार पांच-पांच वीवीपैट मशीनों की पर्चियों का मिलान भी किया जाएगा. राउंडवार मतगणना कराने के साथ-साथ सभी उम्मीदवारों के एजेंट्स को रिजल्ट की कॉपी उपलब्ध कराने के साथ-साथ हस्ताक्षर भी लिए जाएंगे.

ये भी पढ़िए:अंबाला में EVM की थ्री लेयर सिक्योरिटी, चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात

मतगणना केंद्र के आस-पास धारा 144 लागू

डीएसपी ने बताया कि मतगणना केंद्र के अंदर किसी को भी मोबाइल फोन लेकर जाने नहीं दिया जाएगा. ऐसे में ड्यूटी पर तैनात स्टॉफ अपना मोबाइल फोन बाहर छोड़कर आएंगे. वहीं मतगणना का काम सुचारू और शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो इसके लिए मतदान केंद्र के आसपास धारा 144 लागू कर दी गई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details