हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला, कर्मचारियों ने किया प्रदर्शन - बिजली कर्मचारियों पर हमला पलवल

पलवल में बिजली कर्मचारियों ने पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया. बिजली कर्मचारियों ने पुलिस पर मारपीट करने वालों के खिलाफ कार्रवाई ना करने का आरोप लगाया.

Power workers protested Palwal
Power workers protested Palwal

By

Published : Feb 24, 2021, 9:09 PM IST

पलवल: बिजली चोरी पकड़ने गए कर्मचारियों पर आए दिन हमले हो रहे हैं. जिसके खिलाफ बिजली कर्मचारियों ने प्रदर्शन किया. बिजली कर्मचारियों का आरोप है कि पुलिस आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई नहीं कर रही. बिजली कर्मचारियों ने आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की अपील की है. कर्मचारियों ने कहा कि जब तक उनके साथ मारपीट करने वाले आरोपियों को गिरफ्तार नहीं किया जाएगा, तब तक उनका धरना जारी रहेगा.

बिजली यूनियन निगम के पूर्व प्रधान लक्ष्मण सिंह ने बताया कि जिले में लाइन लॉस बहुत ज्यादा बढ़ रहा है. जो लोग समय पर बिल जमा करते हैं. उनको समय पर बिजली नहीं मिल रही है. जिसको लेकर विभाग के उच्च अधिकारियों ने उनको आदेश जारी किए हैं कि जो बिजली चोरी कर रहे हैं उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए.

पलवल में बिजली चोरी पकड़ने गई टीम पर हमला

ये भी पढ़ें- यमुनानगर: नशे के लिए मंदिर में करते थे चोरी, पुलिस ने 3 को किया गिरफ्तार

इसी को लेकर उन्होंने बिजली चोरी अभियान चलाया हुआ है. जिसके तहत बिजली कर्मचारी होडल के सिया गांव में बिजली चोरी पकड़ने के लिए गए. इस दौरान स्थानीय लोगों ने बिजली कर्मचारियों के साथ मारपीट की. बिजली कर्मचारियों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी. बिजली कर्मचारियों का आरोप है कि मामले में पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. बिजली कर्मचारियों ने कहा कि उनके पास कोई भी सुरक्षा नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details