हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

घर में बच्चे भूखे, खाने की तलाश में दर-दर भटक रही मां - खाने की तलाश करती गरीब मां होडल

पिछले दो दिनों से मुनिया खाने की तलाश में दर दर भटक रही है. उसके बच्चे भूखे और घर में अनाज का एक दाना नहीं है.

women searching food hodal
घर में बच्चे भूखे, खाने की तलाश में दर दर भटक रही मां

By

Published : Mar 26, 2020, 10:27 PM IST

पलवल: देश को लॉकडाउन कर घरों में रहने के लिए बोल दिया गया, जिसका काफी असर भी देखने को मिल रहा है, लेकिन हजारों ऐसे लोग भी हैं जो मजदूरी कर अपना पेट भरा करते हैं. लॉकडाउन की वजह से ऐसे लोग भूखमरी के कगार पर पहुंच गए हैं.

ऐसा ही एक गरीब परिवार मुनिया का भी है, जो पलवल में रहता है. उसके परिवार में वो, उसका पति और सात बच्चे हैं. जब से पीएम मोदी ने लॉकडाउन का ऐलान किया है, तब से उसके घर के सदस्यों को काम नहीं मिला है. यानी की पिछले दो दिन से उसके परिवार के लोगों ने काम नहीं किया. जिसका नतीजा ये हुआ कि उनके घर में चूल्हा नहीं जल पाया.

घर में बच्चे भूखे, खाने की तलाश में दर दर भटक रही मां

मुनिया ने बताया कि पिछले दो-तीन दिन से उसका परिवार भूखा. जो पैसा मजदूरी कर कमाया था वो खर्च हो गया है. अब उनके घर में अनाज के एक दाना भी नहीं है. मुनिया ने बताया कि वो अपने बेटे के साथ मदद लेने पुलिस से लेकर कई सरकारी ऑफिस तक जा चुकी है, लेकिन उसे कही मदद नहीं मिली.

ये भी पढ़िए:LOCKDOWN: हरियाणा के किस जिले में किस नंबर पर मिलेगी मदद, यहां लीजिए पूरी जानकारी

मुनिया ने बताया कि पुलिस ने ऐसा कहकर वापस भेज दिया कि उन्हें गरीब लोगों को खाना देने का आदेश नहीं मिला है. वहीं जब वो नगर परिषद पहुंची को वहां उसे कोई अधिकारी नहीं मिला. मुनिया को अब भी मदद की दरकार है, ताकि वो अपना और अपने परिवार का पेट भर सके.

ABOUT THE AUTHOR

...view details