हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर होडल में पुलिसकर्मियों ने ली एकता की शपथ

पूरे देश में जगह-जगह पर सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर पुलिस के जवानों ने देश की अखंडता और एकता की शपथ ली और अपनी ड्यूटी को ईमानदारी से निभाने का भी प्रण लिया.

policemen take oath of unity in sardar vallabhbhai patel's birth anniversary in hodal
सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती होडल में पुलिसकर्मियों ने ली एकता की शपथ

By

Published : Oct 31, 2020, 7:34 PM IST

पलवल: जिले के थाना होडल में सरदार बल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में पुलिस के सभी जवानों ने एकता-अखंडता की शपथ ली. ये शपथ होडल थाना प्रभारी मोहम्मद इलियास ने दिलाई और सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि दी.

सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती होडल में पुलिसकर्मियों ने ली एकता की शपथ

होडल थाना प्रभारी मोहम्मद इलियास ने कहा कि आज सरदार बल्लभ भाई पटेल की 145वीं जयंती पर थाने के सभी पुलिस के जवानों को राष्टीय एकता और अखंडता की शपथ दिलाई गई. उन्होंने कहा कि सरदार बल्लभ भाई पटेल की पूरे राष्ट्र को एकता के सूत्र में पिरोने में महत्वपूर्ण भूमिका रही है.

उन्होंने कहा कि सरदार पटेल एक स्वतंत्रता सेनानी और आजाद भारत के पहले गृह मंत्री थे. स्वतंत्रता की लड़ाई में उनका में उनका महत्वपूर्ण योगदान था. उन्होंने कहा कि जवानों ने इस मौके पर अपनी ड्यूटी ईमानदारी से निभाने का भी प्रण लिया.

ये भी पढ़ें:-निकिता हत्याकांड: पूर्व विधायक के विरोध मार्च को पुलिस ने रोका

ABOUT THE AUTHOR

...view details