हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

ओवरलोडिड वाहनों पर कसेगा पुलिस का शिकंजा, नव नियुक्त एसपी चलाएंगे अभियान - eenadu india hindi

नव नियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारानिया के चार्ज संभालते ही ओवरलोड वाहनों के खिलाफ अभियान छेड़ने की तैयारी कर ली है.

तस्वीर

By

Published : Mar 1, 2019, 7:08 PM IST

पलवल: ओवरलोड़ वाहनों की धरपकड़ अभियान लगातार जारी है. पुलिस अपने-अपने थाना क्षेत्र से ओवरलोड़ वाहनों को काबू उनके ड्राइवर्स और मालिकों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है.नव नियुक्त जिला पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारानिया के चार्ज संभालते ही पुलिस सर्तक हो गई है और अभियान के तहत ओवरलोड़ वाहनों का अंकुश लगाना शुरू कर दिया है.


पलवल ट्रैफिक डीएसपी विजयपाल ने बताया कि ओवरलोड़ वाहनों की वजह से दुर्घटना होने का खतरा बनाता रहता है. जिला पुलिस अधीक्षक की ओर से दिए गए निर्देश के मुताबिक ओवरलोड़ वाहनों की धरपकड़ के लिए अभियान शुरु कर दिया है. अभियान के तहत प्रत्येक थाना इलाके से ओवरलोड़ वाहनों को काबू किया जा रहा है.

क्लिक कर देखें वीडियो


उन्होंने बताया कि पुलिस की ओर से अब तक करीब सैकड़ो ओवरलोड़ वाहनों को काबू किया गया है. साथ ही वाहनों के ड्राइवर्स और मालिकों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details