हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल: पुलिस ने रुकवाया अंतिम संस्कार और श्मशान घाट से ले गई शव, जानें क्यों - नाबालिग लड़की आत्महत्या पलवल

पलवल पुलिस ने श्मशान घाट पहुंच कर 12 साल की बच्ची का अंतिम संस्कार रुकवा दिया और शव को अपने साथ अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए ले गई.

Police took the dead body from the crematorium in palwal
पुलिस ने रुकवाया अंतिम संस्कार

By

Published : Feb 2, 2020, 6:52 PM IST

पलवल: नाबालिग लड़की द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या के बाद परिजन जब शव को अंतिम संस्कार के लिए लेकर श्मशान घाट पहुंचे तो उसी दौरान किसी ने पुलिस को सूचना दे दी कि लड़की की हत्या की गई है और चुपके से शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा है.

सूचना मिलते पुलिस हरकत में आई रात के समय ही शमशान घाट पहुंचकर शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया.

पुलिस ने रुकवाया अंतिम संस्कार श्मशान घाट से ले गई शव

पलवल जांच अधिकारी नेपाल ने बताया कि शनिवार की रात सूचना प्राप्त हुई कि एक नाबालिग लड़की की हत्या की गई है और चुपके शव का अंतिम संस्कार किया जा रहा है.

सूचना मिलते ही वे टीम के साथ मौके पर पहुंचे और शव को अर्थी से हटाकर काबू किया और पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भिजवाया. रविवार सुबह जब कार्रवाई अमल में लाई गई तो मृतका लड़की के पिता कैलाश नगर निवासी लखन ने शिकायत दी कि वो मूलरूप से यूपी के गांव कानीगढ़ी का रहने वाला है और पिछले कई वर्षों से यहां पर किराए के मकान में रह रहा है.

पीड़ित 12 वर्षीय लक्ष्मी मानसिक रूप से परेशान रहती थी. लक्ष्मी ने शनिवार की शाम को घर में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. पीड़ित की किसी से कोई रंजिश नहीं है और न ही उसको किसी पर शक तथा वो किसी के प्रकार कोई कार्रवाई नहीं चाहता. जिस संबंध में पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर धारा 174 कार्रवाई कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया.

ये भी पढ़ें- ...जब कोरोना वायरस का खतरा भूल हरियाणवी गाने पर डांस करने लगे लोग, देखें वीडियो

ABOUT THE AUTHOR

...view details