पलवल: राष्ट्रीय राजमार्ग-19 पर केएमपी के पास ट्रक चालक से हजारों रुपये की नकदी को लूटने के बाद गोली मारकर की गई हत्या के मामले में सीआईए पुलिस ने तीन और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. जबकि एक आरोपी को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है. पुलिस ने गिरफ्तार किए गए तीनों आरोपियों को अदालत में पेश कर गहन पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया हुआ है.
ऐसे किया गया गिरफ्तार
पलवल डीएसपी यशपाल खटाना ने बताया कि एसआई शहीद अहमद को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि 29 अप्रैल की रात को केएमपी के पास लूट के बाद गोली मारकर की गई ट्रक चालक हत्या के तीन आरोपी गांव बामनीखेड़ा के समीप मौजूद है. सूचना मिलते ही टीम गठित की गई. टीम ने मुखबिर द्वारा बताए गए स्थान पर दबिश दी और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जिन्होंने पूछताछ में अपना नाम रोहित, संदीप और रामअवतार निवासी गांव फुलवाड़ी बताया, जबकि इनके एक साथी दीपक को पुलिस ने 20 मई को पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है.