हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल: यूपी से गेहूं लाद कर हरियाणा आ रहे कैंटर को पुलिस ने पकड़ा - यूपी ट्रक जब्त पलवल

पलवल पुलिस ने यूपी से गेहूं लादकर हरियाणा आ रहे कैंटर को पकड़ लिया. जांच के दौरान कैंटर से 125 कट्टे गेहूं बरामद हुए. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया.

police seize truck coming to sell wheat in haryana
police seize truck coming to sell wheat in haryana

By

Published : Apr 26, 2020, 8:30 PM IST

पलवल: यूपी से गेंहू लादकर हरियाणा में एंट्री कर रहे एक कैंटर को पुलिस ने पकड़ लिया. इस दौरान पुलिस को कैंटर से 125 कट्टे गेंहू बरामद हुए. पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है.

मामले के बारे में बताते हुए अमरपुर पुलिस चौकी इंचार्ज प्रीतम सिंह ने कहा कि उनकी टीम रात के समय नाकेबंदी कर गश्त कर रही थी. इस दौरान मुखबिर की सूचना प्राप्त हुई कि एक कैंटर यूपी से गेंहू भरकर सोहना अनाज मंडी में बेचने के लिए लाया जा रहा है. जो की कुछ ही देर में चौकी के सामने से गुजरने वाला है.

यूपी से गेहूं लाद कर हरियाणा आ रहे कैंटर को पुलिस ने पकड़ा

गश्त कर रही टीम ने नाका कर कैंटर चालक को पकड़ लिया. पुलिस ने चालक से कागजात मांगे तो वह किसी प्रकार का कोई कागजात नहीं दिखा पाया. उन्होंने बताया कि कैंटर में लदी बोरियों पर यूपी सरकार की मोहर लगी थी. गिनती करने पर बोरियों की संख्या 125 पाई गई है.

प्रीतम सिंह ने बताया कि पूछताछ में आरोपी चालक ने अपना नाम राजू निवासी चांदहट बताया है. आरोपी चालक ने बताया कि गेहूं यूपी के गांव बिजारनिया की नंगलिया निवासी किसान राजबीर का है. जिसने इसे कैंटर में भरवाकर मोहना मंडी में बेचने के लिए भेजा है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.

बता दें कि हरियाणा सरकार ने दूसरे राज्यों से हरियाणा में बिक्री के लिए आने वाले अनाजों पर रोक लगा दी है. जिसकी वजह से पुलिस हरियाणा में आने वाले वाहनों पर सख्ती से नजर रख रही है.

इसे भी पढ़ें:हरियाणा में अब तेज़ी से बढ़ रहे कोरोना केस, रविवार को 7 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले

ABOUT THE AUTHOR

...view details