हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल: छापेमारी कर पुलिस ने बरामद की 15 लाख की नकली दवाई

पलवल जिले के हथीन क्षेत्र से पुलिस ने बड़ी मात्रा में नकली दवाइयों की खेप बरामद की है. पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

Police recovered fake medicines by conducting raids in palwal
Police recovered fake medicines by conducting raids in palwal

By

Published : Sep 5, 2020, 6:55 PM IST

पलवल: हथीन थाना पुलिस ने स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ संयुक्त छापेमारी कर 15 लाख रुपये की नकली दवाई बरामद की हैं. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

हथीन थाना प्रभारी सत्यनारायण ने बताया कि उन्हें मुखबिर खास द्वारा सूचना मिली की गांव बाबूपुर स्थित एक मकान में नकली दवाइयां भरी हुई है. सूचना के आधार पर स्वास्थ्य विभाग को सूचित किया गया और स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ मौके पर संयुक्त छापेमारी की गई, जहां एक मकान में 95 पेटी नकली दवाइयों से भरी हुई बरामद हुई.

छापेमारी कर पुलिस ने बरामद की 15 लाख की नकली दवाई, देखें वीडियो

स्वास्थ्य विभाग द्वारा बताया कि ये दवाई नकली है. ये दवाइयां व्यक्ति के स्वास्थ्य के लिए बेहद नुकसान दायक है. पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. आरोपी की गिरफ्तारी के प्रयास लगातार जारी है जिसे जल्द ही गिरफ्तार कर अदालत में पेश किया जाएगा.

ये भी पढ़ें- मकान के बाहर बम धमाका कर मांगे 20 लाख रुपये, नहीं देने पर घर उड़ाने की धमकी

ABOUT THE AUTHOR

...view details