पलवल: हरियाणा में नशीले पदार्थों की बिक्री व अवैध तस्करी पर रोक लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई करने में जुटी हुई है. जिसके चलते आए दिन प्रदेश में पुलिस की कार्रवाई देखने को मिलती है. ऐसे में शुक्रवार को सीआईए की टीम ने पलवल में अफीम की खेती करने पर छापेमारी कर (Police raid on illegal opium Crop in Palwal) कार्रवाई की. दरअसल पलवल की अपराध शाखा पुलिस ने गांव मितरौल के जंगल में अफीम की खेती पकड़ी है. यह अफीम की खेती अवैधरूप की जा रही थी.
मिली जानकारी के अनुसार पलवल जिले के गांव मित्रोल के जंगल में अवैध रुप से अफीम की खेती की जा रही थी. जिसके बाद सूचना मिलने पर होडल की सीआईए टीम ने छापेमारी कर अफीम की फसल को (opium cultivation in Palwal ) कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. अपराध शाखा पुलिस टीम के जांच अधिकारी अनीस खान में बताया की उनको अवैध तरीके से अफीम की खेती करने की सूचना मिली थी. सूचना मिलते ही वह पुलिस इंचार्ज जंगशेर सिंह व पूरी टीम के साथ मौके पर पहुुंचे.