हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

पलवल में अवैध पटाखा फैक्ट्री का भंडाफोड़, एक आरोपी गिरफ्तार, करीब 5 लाख रुपये का सामान बरामद - illegal cracker factory in palwal

पलवल में सदर थाना पुलिस ने अवैध पटाखा फैक्ट्री पर छापेमारी की. इस दौरान पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. फैक्ट्री से पटाखों समेत कच्चा माल भी सील किया जा चुका है.

illegal cracker factory in palwal
पलवल में अवैध पटाखा फैक्ट्री

By

Published : May 28, 2023, 6:04 PM IST

पलवल: अटोहा गांव पलवल में चल रही अवैध पटाखा फैक्ट्री का पुलिस ने पर्दाफाश किया है. पुलिस ने मौके से एक आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. पुलिस ने फैक्ट्री से भारी मात्रा में पटाखे सहित कच्चा माल भी बरामद किया है. जिसकी कीमत करीब 4 से 5 लाख रुपये बताई जा रही है. इस मामले में ज्यादा जानकारी देते हुए सदर थाना प्रभारी गौरव ने बताया कि शनिवार की देर शाम उनकी टीम को सूचना मिली थी.

जिसमें उन्हें पता चला कि अटोहा गांव पलवल में एक अवैध रूप से पटाखा फैक्ट्री चलाई जा रही है. सूचना के आधार पर त्वरित कार्रवाई करते हुए टीम गठित की गई. जिसके बाद पटाखा फैक्ट्री पर छापेमारी की गई. जहां उन्हें गांव बड़ोत उत्तर प्रदेश निवासी साहिल मिला. जब पुलिस ने उससे पटाखा फैक्ट्री के कागजात पेश करने की बात कही, तो वह किसी तरह के भी कागजात पेश नहीं कर पाया. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को मौके से गिरफ्तार कर लिया.

साथ ही भारी मात्रा में पटाखे समेत कच्चे माल को भी सील कर लिया. पुलिस ने बताया कि इस फैक्ट्री का मालिक दिल्ली निवासी मंजीत है. जो कि कई महीने से इस फैक्ट्री में अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम कर रहा है. जिसके पास पटाखे बनाने का भी कोई लाइसेंस नहीं है. इस मामले में पुलिस ने आरोपी साहिल और फैक्ट्री मालिक मंजीत और फैक्ट्री प्लॉट मालिक किरण पाल के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें:बल्लभगढ़ में फर्जी डॉक्टर लोगों की जान से कर रहा था खिलवाड़, सीएम फ्लाइंग की टीम ने किया गिरफ्तार

पकड़े गए पटाखे सहित कच्चे माल की कीमत करीब 4 से 5 लाख रुपये बताई जा रही है. पुलिस का कहना है कि अब आरोपी को अदालत में पेश करके गहन पूछताछ के लिए रिमांड पर लिया जाएगा. रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से यह भी पता लगाया जाएगा कि वह कब से इस कार्य को कर रहे थे. इन पटाखों को कहां-कहां सप्लाई किया जाता था. उनके साथ इस कार्य में इसके अलावा कौन-कौन लोग शामिल हैं. पुलिस का कहना है कि इस मामले में फरार चल रहे फैक्ट्री मालिक और प्लॉट मालिक को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details