हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

सीकरी बॉर्डर पर पुलिस ने बरसाई लाठियां, दो दर्जन से ज्यादा किसान गिरफ्तार

ट्रैक्टर परेड के दौरान सीकरी बॉर्डर पर किसान और पुलिसकर्मी आमने-सामने हो गए. इस दौरान पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया.

lathi-charge farmers sikri border
lathi-charge farmers sikri border

By

Published : Jan 26, 2021, 12:23 PM IST

Updated : Jan 26, 2021, 12:43 PM IST

पलवल: सीकरी बॉर्डर पर पुलिस ने किसानों पर लाठीचार्ज किया है. ट्रैक्टर परेड के दौरान किसान और पुलिस आमने सामने हो गए. किसानों ने ट्रैक्टर के जरिए बैरिकेड्स हटाने की कोशिश की. इस दौरान पुलिस ने किसानों को रोकना चाहा. बेकाबू होते हालात के बाद पुलिस ने किसानों पर जमकर लाठीचार्ज किया. पुलिस ने करीब दो दर्जन किसान और किसान नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

इससे पहले ट्रैक्टर परेड के लिए बड़ी संख्या में किसान सीकरी बॉर्डर पर जमा हुए. सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर किसानों ने बैरिकेड्स तोड़ दिए. इधर फरीदाबाद-पलवल बॉर्डर पर पुलिस ने किसानों को रोक दिया. किसानों को दिल्ली जाने से रोकने के लिए पुलिस ने बैरिकेड लगा दिए हैं.

सीकरी बॉर्डर पर पुलिस ने किसानों पर किया लाठीचार्ज

पलवल के मथुरा रोड पर पुलिस ने ट्रकों को हाईवे पर लगाकर हाईवे को जाम कर दिया. मथुरा हाईवे पर फरीदाबाद पुलिस ने 6 लेयर की नाकेबंदी की है. पुलिस ने पलवल से आ रहे किसानों को कुंडली-गाजियाबाद-पलवल(केजीपी) के रास्त जाने की परमिशन दी है. लेकिन किसान नेशनल हाइवे 19 के जरिए दिल्ली में प्रवेश करने की जिद पर अड़े हैं. इसके चलते पुलिस और किसानों कि बीच झड़प भी हो गई.

ये भी पढ़ें- सिंघु और टीकरी बॉर्डर पर किसानों ने तोड़े बैरिकेड, दिल्ली में किया प्रवेश

पलवल बॉर्डर पर बड़ी संख्या में किसान ट्रैक्टर के साथ जमा हैं. इस दौरान किसानों ने बैरिकेड तोड़ने का प्रयास किया गया है. वहीं किसानों को रोकने के लिए पुलिस प्रशासन द्वारा पुख्ता इंतजाम को किए गए हैं. पुलिस का कहना है कि कानून का उल्लंघन करने वाले किसानों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

Last Updated : Jan 26, 2021, 12:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details